Last Updated:
Bangladesh News: बीएनपी ने मोहम्मद यूनुस से मुलाकात कर दिसंबर 2025 तक चुनाव कराने की मांग की. संतुष्ट न होने पर सड़कों पर विरोध प्रदर्शन की चेतावनी दी. यूनुस ने चुनाव की कोई स्पष्ट समय सीमा नहीं दी.

मोहम्मद यूनुस. (Reuters)
ढाका: देश के प्रमुख राजनीतिक दलों में से एक बांग्लादेश नेशनलिस्ट पार्टी (BNP) बुधवार को अंतरिम सरकार के मुख्य सलाहकार मोहम्मद यूनुस से मुलाकात की. पार्टी दिसंबर 2025 के बाद राष्ट्रीय चुनाव में किसी भी तरह की देरी के खिलाफ है. रिपोर्टों के अनुसार, बीएनपी ने आगामी चुनाव के लिए एक स्पष्ट रोडमैप की मांग की, लेकिन यूनुस इसमें नाकाम रहे. बीएनपी महासचिव मिर्जा फखरुल इस्लाम आलमगीर ने मोहम्मद यूनुस से मुलाकात की. उन्होंने कहा, ‘BNP मीटिंग से संतुष्ट नहीं है.’ फखरुल ने कहा, ‘मुख्य सलाहकार ने हमें कोई विशेष समय सीमा नहीं दी. उन्होंने आज फिर कहा कि वह दिसंबर और जून के बीच किसी समय चुनाव कराना चाहते हैं.’
उन्होंने स्टेट गेस्ट हाउस जमुना में यूनुस के साथ दो घंटे की बैठक की. इसके बाद उन्होंने संवाददाताओं से कहा, ‘लेकिन हम बिल्कुल संतुष्ट नहीं हैं. हमने स्पष्ट रूप से कहा है कि दिसंबर अंतिम समय है. यदि दिसंबर तक चुनाव नहीं हुए तो राजनीतिक, आर्थिक और सामाजिक स्थिति और खराब हो जाएगी और इसे नियंत्रण में लाना बहुत मुश्किल होगा.’
Today a BNP delegation, led by Secretary General Mirza Fakhrul Islam Alamgir met with the @ChiefAdviserGoB of the interim government Professor Muhammad Yunus at the State Guest House Jamuna. pic.twitter.com/zrLv1a3FTw
— Bangladesh Nationalist Party-BNP (@bdbnp78) April 16, 2025