पटना. बिहार में इन दिनों मौसम का बिगड़ता हुआ रूप देखने को मिल रहा है. यह सिलसिला अभी थमने वाला नहीं है. आने वाले 19 अप्रैल तक मौसम का यही मिज़ाज बने रहने की संभावना है. अगले तीन से चार दिनों के दौरान लोगों को विशेष सावधानी बरतने की सलाह दी गई है.
पटना स्थित मौसम विज्ञान केंद्र द्वारा जारी पूर्वानुमान के अनुसार, 19 अप्रैल तक मौसम का विकराल रूप देखने को मिल सकता है. फिलहाल, आज राज्य के सभी जिलों में बारिश होने की संभावना है. लेकिन, 23 जिलों में मध्यम से तेज बारिश, मेघगर्जन, वज्रपात और 30 से 40 किलोमीटर प्रति घंटे की रफ्तार से तेज हवाएं चलने की संभावना है. ठनका गिरने की प्रबल संभावना को देखते हुए आईएमडी ने इन जिलों में येलो अलर्ट जारी किया है.
क्या है मौसमी सिस्टमों का लेटेस्ट अपडेट
पश्चिमी विक्षोभ मध्य से ऊपरी क्षोभमंडल स्तर पर एक गर्त के रूप में है और अब यह उत्तर बिहार से झारखंड और ओडिशा होते हुए उत्तर तटीय आंध्र प्रदेश तक फैला है. पूर्वोत्तर मध्य प्रदेश और आसपास के क्षेत्रों पर ऊपरी हवा का चक्रवाती परिसंचरण अब दक्षिण मध्य प्रदेश और आसपास के मध्य भाग पर स्थित है.
एक ऊपरी हवा का चक्रवाती परिसंचरण पश्चिम असम और आसपास के क्षेत्रों में समुद्र तल से 1.5 किमी ऊपर स्थित है. आज यानी 16 अप्रैल से एक नया पश्चिमी विक्षोभ पश्चिमी हिमालयी क्षेत्र को प्रभावित करने की संभावना है.
19 अप्रैल तक बिहार में अलर्ट
पटना स्थित मौसम विज्ञान केंद्र के निदेशक आशीष कुमार के अनुसार एक्टिव मौसमी सिस्टमों के संयुक्त प्रभाव से बिहार में पूर्वी हवा का प्रवाह सक्रिय रहने से राज्य के ऊपरी वायुमंडल में आद्रता में बढ़ोत्तरी हो रही है. इस कारण वज्रपात और 10 से 50 मिमी बारिश हो सकती है.
19 अप्रैल तक बिहार के पूर्व भाग के एक या दो स्थानों में भारी बारिश की संभावना है. इस अवधि के दौरान कई जगहों पर मेघगर्जन, वज्रपात और सतही हवा की गति झोंको के साथ 50-60 किमी प्रति घंटे रहने की भी संभावना है.
आज इन जिलों में आसमानी आफत का डर
आज यानी 16 अप्रैल को सुपौल, अररिया, किशनगंज, सहरसा, मधेपुरा, पूर्णिया , कटिहार, खगड़िया, भागलपुर, मुंगेर, बांका, जमुई, शेखपुरा, लखीसराय, बेगूसराय, कैमूर, रोहतास, औरंगाबाद, गया, नवादा, पटना, जहानाबाद, और नालंदा में झोंको के साथ हवा की गति 30 से 40 किमी प्रति घंटे रहने की संभावना है. इस दौरान मध्यम से तेज बारिश और व्रजपात यानी बिजली गिरने की संभावना है. इसको देखते हुए येलो अलर्ट जारी किया गया है. शेष 15 जिलों में हल्की बारिश हो सकती है. इन जिलों में कोई अलर्ट जारी नहीं है.
प्रमुख शहरों का तापमान और AQI
जिला | अधिकतम ताप. | न्यूनतम ताप. | AQI |
पटना | 33.6 | 19.4 | 74 |
मुजफ्फरपुर | 33.8 | 19.2 | 70 |
गया | 35.1 | 19.9 | 55 |
पूर्णिया | 33 | 21.3 | 81 |
भागलपुर | 32.8 | 20.4 | 78 |
पश्चिम चंपारण | 35.8 | 19 | 89 |
डेहरी | 35.2 | 19.3 | 63 |
क्या कहते हैं आंकड़े
15 अप्रैल को बारिश की वजह से दिन और रात के तापमान में मामूली उतार चढ़ाव देखने को मिला. इस दिन का सर्वाधिक अधिकतम तापमान 35.8°C वाल्मिकीनगर में दर्ज किया गया जबकि सबसे कम न्यूनतम तापमान 18.4°C सारण में दर्ज किया गया.
बारिश की वजह से बिहार की हवा फिर से शुद्ध हो गई है. सहरसा को छोड़ सभा जगहों का AQI ग्रीन जोन के दायरे में है. इन दिनों सबसे अच्छी क्वालिटी की हवा बक्सर के लोगों को मिल रही है. यहां का AQI 41 है. इसके बाद मुंगेर का AQI 49 रिकॉर्ड किया गया. शेष सभी जगहों का AQI 100 से नीचे ही है.