Tuesday, April 22, 2025
spot_img
HomeStatesछत्तीसगढ़Burning car: कोरबा में चलती कार में लगी आग, जिन्दा जल कर...

Burning car: कोरबा में चलती कार में लगी आग, जिन्दा जल कर कंकाल बना ड्राइवर, गर्मी में वाहनों का रखे ख्याल, जारी है जांच


Last Updated:

The Burning car: कोरबा जिले के पेंड्रा कटघोरा मुख्य मार्ग पर बुधवार सुबह तेज रफ्तार कार पेड़ से जा टकराई और शॉर्ट सर्किट के कारण आग लग गई. जिसमें बैठा ड्राइवर बाहर नहीं निकल सका और बुरी तरह झुलस गया. मामला पसान…और पढ़ें

X
Image 

Image 

हाइलाइट्स

  • कार में आग लगने से ड्राइवर की मौत
  • तेज रफ्तार कार पेड़ से टकराई और आग लग गई
  • पुलिस मृतक की पहचान के लिए प्रयासरत

कोरबा. गर्मी का मौसम आ गया है और तापमान भी बढ़ता जा रहा है. ऐसे में खुद के साथ-साथ गाड़ी की भी देखभाल करना जरूरी है. अगर कार की सही देखभाल नहीं करेंगे तो जान-माल का नुकसान हो सकता है. गर्मी के मौसम में गाड़ियों में आग लगने की घटनाएं बढ़ जाती हैं, इसलिए सावधानी बरतना जरूरी है. ऐसी ही एक घटना कोरबा में सामने आई है, जहां चलती कार में आग लग गई. कार चालक के पास इतना भी समय नहीं था कि वह बाहर निकलकर अपनी जान बचा सके और कार के साथ चालक भी जलकर खाक हो गया.

पेंड्रा कटघोरा मुख्य मार्ग पर हुआ हादसा
कोरबा जिले के पेंड्रा कटघोरा मुख्य मार्ग पर कारीमाठी मोड़ के पास हादसा हुआ. बुधवार सुबह तेज रफ्तार कार पेड़ से टकरा गई और शॉर्ट सर्किट के कारण आग लग गई. इसमें बैठा ड्राइवर बाहर नहीं निकल सका और बुरी तरह झुलस गया. मामला पसान थाना क्षेत्र का है. घटना की जानकारी मिलते ही पुलिस मौके पर पहुंची.

सीसीटीवी कैमरों की फुटेज  से जारी है खोज 
थाना प्रभारी एस के विश्कर्मा के मुताबिक, कार पूरी तरह जल जाने से वाहन की नंबर प्लेट भी नष्ट हो गई.  चालक की पहचान के लिए पुलिस कई स्तर पर प्रयास कर रही है. आसपास लगे सीसीटीवी कैमरों की फुटेज खंगाली जा रही है. कार कोरबा से पेंड्रा रोड की तरफ जा रही थी. हादसे में चालक जलकर राख हो गया.

तेज रफ्तार से हादसा होने की आशंका
पुलिस ने आसपास के गांवों में मुनादी करवाई है और सोशल मीडिया पर भी सूचना प्रसारित की जा रही है ताकि मृतक की पहचान हो सके. प्रारंभिक जांच में तेज रफ्तार को हादसे का कारण माना जा रहा है.

homechhattisgarh

कोरबा में चलती कार में लगी आग, जिंदा जलकर खाक हुआ ड्राइवर, जारी है पुलिस जांच



Source link

RELATED ARTICLES

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

- Advertisment -spot_img

Most Popular

Recent Comments