Last Updated:
CNG Price Hike: अयोध्या में सीएनजी गैस की कीमत में ₹1 की बढ़ोतरी हुई है, जिससे अब यह ₹95 प्रति किलोग्राम हो गई है. इस वृद्धि का असर ओला, उबर ड्राइवरों और माल वाहक चालकों पर पड़ेगा.

CNG Price Hike
हाइलाइट्स
- अयोध्या में सीएनजी गैस की कीमत ₹1 बढ़कर 95 रुपए प्रति किलोग्राम हुई.
- ओला, उबर और माल वाहक चालकों पर सीधा असर पड़ेगा.
- महंगाई बढ़ने की संभावना, आमदनी पर असर.
CNG Price Hike: आज सुबह से अयोध्या में सीएनजी गैस की नई कीमतें लागू हो गई हैं. सीएनजी गैस की कीमत में 1 रुपए की बढ़ोतरी की गई है. लखनऊ, आगरा, उन्नाव, अयोध्या और सुल्तानपुर में सीएनजी गैस की दरों में वृद्धि हुई है. अयोध्या में अब सीएनजी गैस 95 रुपए प्रति किलोग्राम मिल रही है, जबकि कल रात तक यह 94 रुपए प्रति किलोग्राम थी. पांच जिलों में आज सुबह 6 बजे से सीएनजी गैस की दरों में बढ़ोतरी की गई है.
वाहनों का खर्च बढ़ने से महंगाई भी बढ़ेगी
सीएनजी की बढ़ी हुई दरों से ओला-उबर चलाने वाले ड्राइवर और मालवाहक वाहन चालक कहते हैं कि 1 रुपए की बढ़ोतरी से उनके रोजमर्रा के जीवन पर सीधा असर पड़ेगा और उनकी आमदनी कम होगी. इसके साथ ही मालवाहक वाहनों का खर्च बढ़ने से महंगाई भी बढ़ेगी.
आज से हुआ बदलाव
पेट्रोल पंप के मैनेजर महेंद्र ने बताया कि सीएनजी गैस के रेट में आज सुबह 6 बजे से बदलाव हुआ है. पहले यह 94 रुपए प्रति किलोग्राम था, लेकिन अब 95 रुपए प्रति किलोग्राम हो गया है. इस पेट्रोल पंप से प्रतिदिन 4000 किलोग्राम सीएनजी गैस की खपत होती है. 1 रुपए की रेट बढ़ने से वाहन चालकों पर थोड़ा प्रभाव पड़ेगा.
सरकार को दाम सस्ता करना चाहिए
वहीं, सीएनजी वाहन चालकों का कहना है कि सरकार को इसे सस्ता करना चाहिए. 1 रुपए की बढ़ोतरी से उन्हें कठिनाई होगी क्योंकि वे प्रतिदिन 10 से 15 किलोग्राम सीएनजी गैस का इस्तेमाल करते हैं. सरकार को इस पर ध्यान देने की जरूरत है.