Thursday, April 17, 2025
spot_img
HomeNewsक्रिकेटDC vs RR: 16 अप्रैल को अरुण जेटली स्टेडियम में टक्कर, क्या...

DC vs RR: 16 अप्रैल को अरुण जेटली स्टेडियम में टक्कर, क्या है दोनों टीम की ताकत- कमजोरी


नई दिल्ली: लगातार चार मैच जीतने के बाद अक्षर पटेल की कप्तानी वाली दिल्ली कैपिटल्स को रविवार को अरुण जेटली स्टेडियम पर मुंबई इंडियंस ने हराया. इस हार के बाद दिल्ली अब राजस्थान रॉयल्स से 16 अप्रैल को एकबार फिर अपने घरेलू मैदान पर शाम 7:30 से टकराने को तैयार हैं.

DC की ताकत और कमजोरी
दिल्ली के लिए एक बार फिर सफलता की कुंजी स्पिनर साबित हो सकते हैं. पिछले मैच में हार के बावजूद कुलदीप यादव और 20 साल के विपराज निगम ने शानदार प्रदर्शन किया. अक्षर हालांकि उतना प्रभावित नहीं कर सके हैं और छह मैचों में 14 ओवर डालकर भी उन्हें विकेट नहीं मिली है. इसके अलावा उन्होंने 10 से अधिक की दर से प्रति ओवर रन दिए हैं. बल्लेबाजी में भी वह छाप नहीं छोड़ पाए हैं. पिछले सत्र में आक्रामक प्रदर्शन करने वाले जैक फ्रेसर मैकगुर्क लय में नहीं हैं और अभी तक सिर्फ 46 रन बना पाए हैं. फाफ डु प्लेसी चोट के कारण बाहर है और नायर की जगह टीम में पक्की लग रही है. मध्यक्रम में केएल राहुल ने दारोमदार संभाल रखा है. उनका साथ देने के लिये ट्रिस्टन स्टब्स, आशुतोष शर्मा और निगम हैं.

RR की ताकत और कमजोरी
दूसरी ओर राजस्थान रॉयल्स छह में से सिर्फ दो मैच जीतकर आठवें स्थान पर है. संजू सैमसन की कप्तानी वाली टीम लगातार अच्छा प्रदर्शन नहीं कर पाई है. रॉयल्स की समस्या प्रदर्शन में निरंतरता का अभाव है. यशस्वी जायसवाल सिर्फ पिछले मैच में आरसीबी के खिलाफ अर्धशतक बना सके हैं. कप्तान सैमसन अभी तक एक भी अच्छी पारी नहीं खेल पाए जबकि रियान पराग और ध्रुव जुरेल का बल्ला भी खामोश है. गेंदबाजी में जोफ्रा आर्चर महंगे साबित हुए हैं. संदीप शर्मा को छोड़कर कोई भी गेंदबाज रनगति पर अंकुश नहीं लगा पाया है.

दिल्ली कैपिटल्स का स्क्वॉड: अक्षर पटेल (कप्तान), केएल राहुल (विकेटकीपर), जेक फ्रेजर-मैकगुर्क, करुण नायर, फाफ डु प्लेसी, डोनोवन फरेरा, अभिषेक पोरेल (विकेटकीपर), ट्रिस्टन स्टब्स (विकेटकीपर), समीर रिजवी, आशुतोष शर्मा, दर्शन नालकंडे, विप्रज निगम, अजय मंडल, मनवंत कुमार, त्रिपुराना विजय, माधव तिवारी, मिशेल स्टार्क, टी नटराजन, मोहित शर्मा, मुकेश कुमार, दुष्मंता चामीरा, कुलदीप यादव.

राजस्थान रॉयल्स का स्क्वॉड: संजू सैमसन (कप्तान), रियान पराग, शुभम दुबे, वैभव सूर्यवंशी, कुणाल राठौड़, शिमरोन हेटमायर, यशस्वी जायसवाल, ध्रुव जुरेल, नितीश राणा, युद्धवीर सिंह, जोफ्रा आर्चर, महेश थीक्षाना, वानिंदु हसरंगा, आकाश मधवाल, कुमार कार्तिकेय सिंह, तुषार देशपांडे, फजलहक फारूकी, क्वेना मफाका, अशोक शर्मा, संदीप शर्मा.



Source link

RELATED ARTICLES

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

- Advertisment -spot_img

Most Popular

Recent Comments