Wednesday, April 16, 2025
spot_img
HomeNewsअन्य देशDominican Republic Roof Collapse: सैंटो डोमिंगो नाइटक्लब हादसा: 66 की मौत, बचाव...

Dominican Republic Roof Collapse: सैंटो डोमिंगो नाइटक्लब हादसा: 66 की मौत, बचाव कार्य जारी.


Last Updated:

डोमिनिकन रिपब्लिक की राजधानी सैंटो डोमिंगो में एक नाइटक्लब की छत ढहने से कम से कम 66 लोगों की मौत हो गई. 155 लोग घायल हो गए. हादसे के वक्त क्लब में 300 लोग मौजूद थे. म्यूजिकल कार्यक्रम के दौरान यह हादसा हुआ.

डोमिनिकन रिपब्लिक में नाइटक्लब बना मौत का कुआं, गिरी छत, 66 लोगों की गई जान

डोमिनिकन रिपब्लिक में क्लब की छत गिरने से 66 लोगों की मौत. (Reuters)

हाइलाइट्स

  • डोमिनिकन रिपब्लिक में नाइटक्लब की छत गिरने से 66 लोगों की मौत
  • हादसे के वक्त क्लब में 300 लोग मौजूद थे
  • 155 लोग घायल, बचाव कार्य जारी

सैंटो डोमिंगो: डोमिनिकन रिपब्लिक की राजधानी सैंटो डोमिंगो में मंगलवार को एक भीषण हादसा हुआ. जेट सेट नाइटक्लब की छत अचानक ढह गई, जिससे कम से कम 66 लोगों की मौत हो गई. इसमें पूर्व बेसबॉल खिलाड़ी भी शामिल हैं. अधिकारियों के मुताबिक, घटना के समय क्लब में एक म्यूजिकल कार्यक्रम चल रहा था. इमरजेंसी ऑपरेशन सेंटर के निदेशक जुआन मैनुएल मेंडेज ने बताया कि अब तक 155 लोगों को अस्पतालों में भर्ती कराया गया है. हादसे के वक्त क्लब में करीब 300 लोग मौजूद थे. बचाव कार्य अभी भी जारी है और टीमें जीवित बचे लोगों की तलाश में जुटी हैं.

छत गिरने की इस घटना ने पूरे देश को हिलाकर रख दिया है. सूचना मिलते ही मृतकों और लापता लोगों के परिजन घटनास्थल पर पहुंचे. कई लोग अपने प्रियजनों की फोटो लेकर वहां मौजूद थे. जबकि दर्जनों एंबुलेंस घायलों को अस्पताल पहुंचाने में लगी हैं. अधिकारियों के मुताबिक 22 सरकारी संस्थानों के कर्मचारी राहत और बचाव कार्य में लगाए गए हैं. फिलहाल छत ढहने का कारण अभी पता नहीं लग सका है. स्थानीय समाचार चैनलों ने घटनास्थल का ड्रोन शॉट दिखाया. इसमें इमारत के बीच में एक बड़ा गड्ढा नजर आया. प्रोग्राम के दौरान दर्शक यहीं मौजूद थे. स्थानीय समय के मुताबिक रात करीब 1 बजे हादसा हुआ. तब संगीतकार रूबी पेरेज अपने ऑर्केस्ट्रा के साथ मंच पर प्रस्तुति दे रहे थे.





Source link

RELATED ARTICLES

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

- Advertisment -spot_img

Most Popular

Recent Comments