Wednesday, April 16, 2025
spot_img
HomeNewsअन्य देशDonald Trump Tariff: एलन मस्क ने डोनाल्ड ट्रंप से टैरिफ वापस लेने...

Donald Trump Tariff: एलन मस्क ने डोनाल्ड ट्रंप से टैरिफ वापस लेने का अनुरोध किया.


Last Updated:

Elon Musk Donald Trump Tarriff News: टैरिफ वार से एलन मस्क की संपत्ति में बड़ी गिरावट आई है. एलन मस्क ने डोनाल्ड ट्रंप से गुपचुप तरीके से टैरिफ वापस लेने का अनुरोध किया है.

जब खुद लगा झटका तो ट्रंप के खिलाफ आए मस्क, चुपके से कहा- भाई टैरिफ खत्म करो

एलन मस्क ने डोनाल्ड ट्रंप से टैरिफ खत्म करने को कहा.

हाइलाइट्स

  • एलन मस्क ने ट्रंप से टैरिफ हटाने की अपील की.
  • टैरिफ वार से मस्क की संपत्ति में 135 अरब डॉलर की गिरावट.
  • ट्रंप ने मस्क की टैरिफ हटाने की अपील को अनसुना किया.

Donald Trump Tariff: टैरिफ वार से पूरी दुनिया में हाहाकार है. अमेरिका भी इससे अछूता नहीं है. शेयर बाजारों की लंका लगी है. डोनाल्ड ट्रंप के टैरिफ से खुद एलन मस्क को भी तगड़ा वाला झटका लगा है. उनकी संपत्ति करीब इस साल 135 अरब डॉलर कम हुई है. माना जा रहा है कि ट्रंप के टैरिफ की वजह से उनकी कंपनियों में बड़ी गिरावट आई है. इस बीच खबर है टैरिफ के झटके को देख खुद एलन मस्क ने डोनाल्ड ट्रंप से गुपचुप बात की और टैरिफ को हटाने की अपील की.

जी हां, टेस्ला के सीईओ और डिपार्टमेंट ऑफ गवर्नमेंट एफिशिएंसी (DOGE) के चीफ एलन मस्क ने खुद अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप से गुपचुप तरीके से नए टैरिफ को वापस लेने का अनुरोध किया. हालांकि, ट्रंप ने उनके अनुरोध को अनसुना कर दिया.

रिपोर्ट के मुताबिक, डोनाल्ड ट्रंप की ओर से चीन से आने वाले सामान पर 50 प्रतिशत टैरिफ लगाने की धमकी के बाद एलन मस्क ने सार्वजनिक रूप से इसका विरोध किया था. लेकिन द वॉशिंगटन पोस्ट की रिपोर्ट के मुताबिक, उन्होंने अमेरिकी राष्ट्रपति से इन उपायों को कम करने के लिए सीधी अपील भी की. रिपोर्ट में कहा गया है कि एलन मस्क ने ट्रंप के साथ टैरिफ पर सीधी बातचीत की. उन्होंने आक्रामक टैरिफ को रोकने की कोशिश की लेकिन उनके प्रयास सफल नहीं हुए.

एलन मस्क और ट्रंप आमने-सामने?
यह तब सामने आया है, जब डोनाल्ड ट्रंप ने कहा कि वह चीनी सामानों पर 50 प्रतिशत टैरिफ लगाएंगे जो पहले से घोषित 34 प्रतिशत के अलावा होगा. एलन मस्क ने अपने सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म एक्स पर अर्थशास्त्री मिल्टन फ्रीडमैन का एक वीडियो भी शेयर किया. इसमें उन्होंने बताया कि कैसे अंतर्राष्ट्रीय व्यापार सभी को लाभ पहुंचाता है- जिसका अर्थ है कि बढ़े हुए टैरिफ वैश्विक सहयोग के लिए खराब हैं.

बगावत पर आए मस्क?
इटली के उपप्रधान मंत्री मटेओ साल्विनी से बात करते हुए एलन मस्क ने कहा, ‘अंत में मुझे उम्मीद है कि यह सहमति बनी है कि यूरोप और संयुक्त राज्य अमेरिका दोनों को आदर्श रूप से मेरे विचार में शून्य-टैरिफ स्थिति की ओर बढ़ना चाहिए. राष्ट्रपति को मेरी यही सलाह रही है.’

व्हाइट हाउस से तकरार
इससे पहले एलन मस्क ने टैरिफ नीति के लिए जिम्मेदार व्हाइट हाउस के सलाहकार पीटर नवारो का भी मजाक उड़ाया था. उन्होंने कहा कि हार्वर्ड से अर्थशास्त्र में पीएचडी करना एक बुरी बात है अच्छी बात नहीं.’ वहीं, व्हाइट हाउस की प्रवक्ता कैरोलिन लेविट ने कहा, ‘राष्ट्रपति ने अत्यधिक प्रतिभाशाली और अनुभवी व्यक्तियों की एक उल्लेखनीय टीम बनाई है. ये लोग मेज पर अलग-अलग विचार लाते हैं. यह जानते हुए कि राष्ट्रपति ट्रंप ही अंतिम निर्णय लेने वाले होते हैं.’

homeworld

जब खुद लगा झटका तो ट्रंप के खिलाफ आए मस्क, चुपके से कहा- भाई टैरिफ खत्म करो



Source link

RELATED ARTICLES

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

- Advertisment -spot_img

Most Popular

Recent Comments