Thursday, April 17, 2025
spot_img
HomeNewsअमेरिकाDonald Trump Tariff China Trade War: donald trump tariffs china 104 percent...

Donald Trump Tariff China Trade War: donald trump tariffs china 104 percent trade war to make Chinese army Weak india warning- डोनाल्ड ट्रंप का चीन पर 104 परसेंट टैरिफ लगाया ट्रेड वॉर या सैन्य खतरे की तैयारी


Last Updated:

US China Trade War: अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप ने चीन से आयात होने वाले सामानों पर 104 परसेंट टैरिफ लगाने की घोषणा की है. यह कदम सिर्फ व्यापार नहीं, बल्कि चीन की सैन्य ताकत को रोकने की रणनीति है. ट्रंप का…और पढ़ें

चीन पर टैरिफ की ये है असल वजह, ट्रंप ने बता दिया ड्रैगन की बर्बादी का प्लान

डोनाल्ड ट्रंप ने 104 परसेंट का टैरिफ चीन पर लगाया. (AI Imahe)

हाइलाइट्स

  • ट्रंप ने चीन पर 104% टैरिफ लगाया
  • चीन की सैन्य ताकत को रोकना है मकसद
  • एक्सपर्ट्स ने भारत को भी अमेरिका से सतर्क रहने की सलाह दी

वाशिंगटन: अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप ने चीन से आने वाले सामानों पर 104 फीसदी टैरिफ लगाने का ऐलान किया है. यह फैसला अमेरिका और चीन के बीच चल रहे ट्रेड वार को और तेज करने वाला है. लेकिन क्या यह सिर्फ व्यापार का मुद्दा है? ट्रंप के बयानों से साफ है कि उनकी असल लड़ाई चीन की बढ़ती सैन्य ताकत से है. दूसरी ओर, मशहूर अमेरिकी अर्थशास्त्री जेफरी सैक्स ने हाल ही में कहा कि अमेरिका हर हाल में दुनिया का नंबर वन रहना चाहता है और चीन ने इस सोच को चुनौती दी है. सैक्स ने यह भी चेतावनी दी कि अगर भारत भी आगे बढ़ा तो अमेरिका उसके खिलाफ भी हो सकता है. आइए, समझते हैं कि असल में डोनाल्ड ट्रंप चाहते क्या हैं.

ट्रंप ने सोमवार को इजरायली प्रधानमंत्री बेंजामिन नेतन्याहू के सामने एक बड़ा बयान दिया. उन्होंने कहा, ‘मैं नहीं चाहता कि चीन अमेरिका के साथ व्यापार से कमाए 500-600 अरब डॉलर को अपनी सेना पर खर्च करे. वे ऐसा कर रहे हैं और यह वैश्विक स्थिरता के लिए खतरा है. वह बहुत पैसा खर्च कर रहा है. हम भी कर रहे हैं. मैंने राष्ट्रपति शी से कहा था कि यह पैसा हमें कभी इस्तेमाल नहीं करना चाहिए.’ ट्रंप का मानना है कि चीन का व्यापारिक फायदा उसकी सेना को मजबूत कर रहा है, जो अमेरिका को मंजूर नहीं. ट्रंप ने चीन के खिलाफ 104% टैरिफ का हथियार उठाया है. डोनाल्ड ट्रंप के इस फैसले से लगता है कि वह चीन की सैन्य ताकत पर लगाम लगाने के लिए ऐसा कर रहे हैं.





Source link

RELATED ARTICLES

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

- Advertisment -spot_img

Most Popular

Recent Comments