Last Updated:
Bokaro News: बोकारो में जन्म प्रमाण पत्र से जुड़े कामकाज पूरी तरह से ठप हैं. रजिस्ट्रार के रिटायर होने के बाद से कोई नया सर्टिफिकेट नहीं बना, जिससे आम नागरिक खासकर स्कूल में एडमिशन और सरकारी योजनाओं के लिए परेश…और पढ़ें

बोकारो सेक्टर 1 जन्म मृत्यु निबंधन विभाग
हाइलाइट्स
- रजिस्ट्रार की रिटायरमेंट से 14 दिन से काम ठप.
- 500 से अधिक आवेदन लंबित पड़े हैं.
- नए रजिस्ट्रार की नियुक्ति जल्द होगी.
बोकारो. बोकारो सेक्टर-1 स्थित जन्म-मृत्यु निबंधन कार्यालय में बीते 14 दिनों से कामकाज पूरी तरह ठप पड़ा है. 31 मार्च को रजिस्ट्रार के रिटायर होने के बाद से न, तो कोई नया निबंधन हो रहा है और न ही प्रमाण पत्र जारी किए जा रहे हैं और इस ठप व्यवस्था से आम नागरिकों को भारी परेशानी का सामना करना पड़ रहा है और इस कारण को एडमिशन से लेकर सरकारी योजनाओं तक के काम प्रभावित हो रहे हैं और अब तक विभाग में 500 से अधिक आवेदन लंबित पड़े हैं.
लोगों ने परेशानियों को साझा किया
बोकारो के जैनामोड़ से आए सुभाष मुखर्जी ने बताया कि उन्होंने 20 फरवरी 2025 को बर्थ सर्टिफिकेट में नाम सुधार को लेकर अर्जी दी थी, लेकिन 2 महीने हो चुके हैं. कोई काम नहीं हुआ है. ऐसे में रोज काम छोड़कर उन्हें आना पड़ता है और हर बार निराश होकर लौटना पड़ रहा है.
वहीं सेक्टर 12 दुदींबाग के रहने वाले अभिषेक कुमार ने बताया कि उन्होंने 31 जनवरी 25 को जन्म प्रमाण पत्र के लिए आवेदन दिया था. उनके भाई को स्कूल में एडमिशन और रजिस्ट्रेशन के लिए जन्म प्रमाण पत्र की जरूरत है. ऐसे में विभाग द्वारा आज तक कोई अपडेट नहीं है. ऑफिस वाले बस इतना कहते हैं कि ‘सर आएंगे तब होगा’ और महीनों से उनका काम लटका पड़ा है, जिसे वह बुरी तरह परेशान हैं.
वहीं चास नारायणपुर के क्षेत्र के रहनेवले मुमताज अहमद ने बताया कि उनके छोटे भतीजे तस्लीम के जन्म प्रमाण पत्र के लिए उन्होंने 29 जनवरी 2025 को आवेदन दिया था, लेकिन अभी, तो 2 महीने से उनका कोई काम नहीं हुआ. ऐसा में कई सरकारी योजना का लाभ, उन्हें नहीं मिल पा रहा है
इस गंभीर स्थिति पर बोकारो जिला सांख्यिकी प्रभारी पदाधिकारी श्वेता ने बताया कि, बीएसएल प्रबंधन द्वारा एक से दो दिनों में रजिस्ट्रार की नियुक्ति की जाएगी. इसके लिए सभी आवश्यक निर्देश दे दिए गए हैं, जैसे ही नियुक्ति होती है, पेंडिंग आवेदनों का तुरंत निपटारा किया जाएगा.