Thursday, April 17, 2025
spot_img
HomeStatesHBTU में एडमिशन लेने का आखिरी मौका, 2 सितंबर से शुरू होगी...

HBTU में एडमिशन लेने का आखिरी मौका, 2 सितंबर से शुरू होगी काउंसलिंग, यहां पढ़े पूरी डिटेल – Last chance to take admission in hbtu take admission like this read full details here


Last Updated:

दाखिला प्रक्रिया के तहत, पहले से फीस भर चुके छात्रों को दोबारा फीस जमा करने की आवश्यकता नहीं है. हालांकि, पहली बार पंजीकरण कर रहे छात्रों को ही फीस जमा करनी होगी.

HBTU में एडमिशन लेने का आखिरी मौका, 2 सितंबर से शुरू होगी काउंसलिंग

HBTU में दाखिला लेने का अंतिम मौका

आयुष तिवारी/कानपुर. हरकोर्ट बटलर प्राविधिक विश्वविद्यालय कानपुर में दाखिला लेने के लिए छात्रों के पास एक अंतिम मौका है. विश्वविद्यालय प्रशासन ने 31 अगस्त तक अलग-अलग पाठ्यक्रमों में दाखिले के लिए आवेदन मांगे हैं. विश्वविद्यालय प्रशासन ने अनुसूचित जाति, अनुसूचित जनजाति और अन्य पिछड़ी जातियों के छात्रों के लिए आरक्षित की गई सीटों को अब सामान्य वर्ग के छात्रों के लिए भी उपलब्ध करा दिया है. ऐसा करके सामान्य वर्ग के छात्र भी इन सीटों पर आवेदन कर सकते हैं. दाखिला प्रक्रिया के तहत, पहले से फीस भर चुके छात्रों को दोबारा फीस जमा करने की आवश्यकता नहीं है. हालांकि, पहली बार पंजीकरण कर रहे छात्रों को ही फीस जमा करनी होगी.

विश्वविद्यालय में दाखिले की काउंसलिंग 2 सितंबर से शुरू होगी. हालांकि, विश्वविद्यालय में दाखिले की स्थिति बेहद अच्छी है, और इस बार HBTU में दाखिले की सभी सीटें भर चुकी हैं. एचबीटीयू के कुलपति शमशेर सिंह ने बताया कि आरक्षित सीटों पर छात्रों ने दाखिला नहीं लिया है, इसलिए इन सीटों को भी सामान्य वर्ग के छात्रों के लिए उपलब्ध कर दिया गया है. अब इन सीटों पर सामान्य वर्ग के छात्रों को दाखिल कराया जाएगा.

विश्वविद्यालय में इतनी सीटें खाली
विशिष्ट पाठ्यक्रमों में 92 सीटें खाली हैं. इनमें से 17 सीटें इलेक्ट्रिकल इंजीनियरिंग में, 3 सीटें प्लास्टिक टेक्नोलॉजी में, 7 सीटें कंप्यूटर साइंस में, 9 सीटें आईटी में, 9 सीटें इलेक्ट्रॉनिक्स में, 6 सीटें सिविल में, 4 सीटें मैकेनिकल इंजीनियरिंग में, 11 सीटें केमिकल इंजीनियरिंग में, 4 सीटें फूड टेक्नोलॉजी में, 8 सीटें लेदर में, 12 सीटें ऑयल में, 2 सीटें पेंट में और 5 सीटें प्लास्टिक में खाली हैं.

एचबीटीयू में ऐसे मिलेगा प्रवेश
एचबीटीयू में बीटेक में प्रवेश जेईई मेंस, बीटेक लैट्रल एंट्री में प्रवेश सीयूईटी यूजी, एमसीए में नीमसेट, एमटेक में गेट और विश्वविद्यालय की प्रवेश परीक्षा, एमबीए में कैट, सीमैट, एआईएमए मैट, सीयूईटी पीजी जैम के स्कोर के आधार पर प्रवेश दिया जाएगा.

homeeducation

HBTU में एडमिशन लेने का आखिरी मौका, 2 सितंबर से शुरू होगी काउंसलिंग



Source link

RELATED ARTICLES

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

- Advertisment -spot_img

Most Popular

Recent Comments