Last Updated:
Indian Army, NDA Story: पश्चिम बंगाल के बीरभूम के ईमोन घोष ने NDA 2 2024 परीक्षा में ऑल इंडिया रैंक-1 हासिल की. उनके पिता उज्जवल कुमार घोष सेना में हवलदार थे. ईमोन ने RIMC से पढ़ाई की और अब भारतीय सेना में अफसर…और पढ़ें

NDA Exam, UPSC NDA Success Story: हवलदार के बेटे ने टॉप की एनडीए की परीक्षा.
हाइलाइट्स
- ईमोन घोष ने NDA 2 2024 परीक्षा में ऑल इंडिया रैंक-1 हासिल की.
- ईमोन के पिता उज्जवल कुमार घोष सेना में हवलदार थे.
- ईमोन अब भारतीय सेना में अफसर बनेंगे.
Indian Army, NDA Story: जरा सोचिए, जिस भारतीय सेना में पिता कभी हवलदार की नौकरी करके रिटायर हो चुके हों, उसी सेना में बेटा अफसर बनने जा रहा हो, तो उससे बड़ी गर्व की बात क्या होगी. हाल ही में एक ऐसी ही कहानी सामने आई है, जिसमें सेना में हवलदार के पद से रिटायर्ड पिता के बेटे ने एनडीए की परीक्षा पास की है. अब वह कुछ समय की ट्रेनिंग के बाद भारतीय सेना में अफसर बन जाएगा.
NDA Topper Imon Ghosh Story: यह कहानी है पश्चिम बंगाल के बीरभूम जिले के रहने वाले ईमोन घोष की. ईमोन घोष ने NDA 2 2024 परीक्षा में ऑल इंडिया रैंक-1 हासिल की. वह वर्तमान में राष्ट्रीय इंडियन मिलिट्री कॉलेज (RIMC)में पढ़ाई कर रहे हैं. वह RIMC में कक्षा 12वीं के छात्र हैं.
बचपन से था वर्दी का सपना
ईमोन के पिता उज्जवल कुमार घोष भारतीय सेना में हवलदार थे. पिता को सेना की वर्दी पहनता देख ईमोन भी बचपन से ही वर्दी पहनने का सपना देखते थे. ईमोन की पहली पसंद भारतीय वायुसेना रही. बचपन से ही फाइटर जेट्स का क्रेज रहा है. अब उनके पिता सेना से रिटायर्ड हो चुके हैं. उनकी मां गर्गी घोष गृहिणी हैं. अलग अलग जगहों पर पोस्टिंग के कारण ईमोन ने देश के अलग अलग हिस्सों में पढ़ाई लिखाई की. कुछ समय तक वह हरियाणा के सैनिक स्कूल कुंजपुरा में पढ़े. इसके बाद कक्षा 8 में उन्हें राष्ट्रीय इंडियन मिलिट्री कॉलेज (RIMC) देहरादून में एडमिशन मिल गया. जिसके बाद ईमोन ने सेना में अफसर बनने का ख्वाब बुनना शुरू कर दिया. यहां पहुंचने के बाद उन्हें लगा कि अब सपना हकीकत में बदल जाएगा.
टॉप 10 में आने की थी उम्मीद
ईमोन घोष से पूछा गया कि उन्हें एनडीए की परीक्षा में ऑल इंडिया टॉप करने की उम्मीद थी तो इस पर उन्होंने कहा कि मुझे लगा था कि मैं टॉप 10 में आ सकता हूं, लेकिन AIR-1 की कल्पना भी नहीं की थी.जब ईमोन ने अपने पिता को यह खुशखबरी दी,तो वे फोन पर उनकी प्रतिक्रिया नहीं देख पाए.ईमोन कहते हैं कि मैं जानता हूं यह खबर सुनकर वह गर्व से रो पड़े होंगे. ईमोन ने एनडीए में सफलता के बाद एक मीडिया से बातचीत में बताया कि RIMC एक ऐसा माहौल मिलता है जो आपको आगे बढ़ने के लिए प्रेरित करता है. उन्होंने बताया कि वह NDA की तैयारी कक्षा 11 से ही करने लगे थे. यहां मैथ्स, इंग्लिश, जीके और साइंस की नींव इतनी मजबूत हो जाती है कि NDA लिखित परीक्षा आसान लगने लगती है.