Last Updated:
Preity Zinta celebration: पंजाब किंग्स की मालकिन प्रीति जिंटा ने कोलकाता नाइटराइडर्स के खिलाफ मैच विनिंग प्रदर्शन के बाद कलाई के स्पिनर युजवेंद्र चहल को गले से लगा लिया. प्रीति का सेलिब्रेशन देखने लायक था.

प्रीति जिंटा ने युजवेंद्र चहल को दी जादू की झप्पी
हाइलाइट्स
- प्रीति जिंटा का जश्न सोशल मीडिया पर वायरल
- चार विकेट लेने वाले चहल को दी जादू की झप्पी
- पंजाब ने 111 रन का स्कोर डिफेंड कर रचा इतिहास
नई दिल्ली: न्यू मोहाली के मुल्लांपुर में बने महाराजा यादवेंद्र सिंह इंटरनेशनल स्टेडियम में 15 अप्रैल की रात दिवाली सा माहौल था. उधर मैदान पर पंजाब किंग्स ने आईपीएल इतिहास का सबसे छोटा स्कोर डिफेंड किया तो इधर स्टेडियम में मौजूद प्रीति जिंटा खुशी के मारे फूली नहीं समाई. कोलकाता नाइटराइजर्स पर जीत के बाद ‘बॉलीवुड की डिंपल गर्ल’ बच्चों की तरह कूद-कूदकर तालियां बजाते हुए जश्न मनाने लगीं.
सोशल मीडिया प्रीति जिंटा की अदाओं का दीवाना हो चुका है. इस ग्रैंड सेलिब्रेशन के कई वीडियोज और फोटोज इंटरनेट पर वायरल हैं. ऑफ वाइट कुर्ती और फुलकारी जैसे भारतीय परिधान में हमेशा की तरह सजी-धजी प्रीति जिंटा ने मैच खत्म होते ही तुरुप का इक्का साबित हुए युजवेंद्र चहल को गले से लगा लिया.
Preity Zinta vs Kavya Maran 🔥
Whose celebration is your favourite ? pic.twitter.com/QzRWy5zWco
— Grok Bhau (@GrokBhau) April 15, 2025