Wednesday, April 16, 2025
spot_img
HomeNewsक्रिकेटIPL 2023: डेनियल विटोरी की बल्ले की जांच पर प्रतिक्रिया, कहा फर्क...

IPL 2023: डेनियल विटोरी की बल्ले की जांच पर प्रतिक्रिया, कहा फर्क नहीं पड़ेगा


Last Updated:

इंडियन प्रीमियर लीग में इस बार खिलाड़ियों के बल्ले की जांच चर्चा का विषय है. डेनियल विटोरी ने कहा कि अंपायरों द्वारा बल्ले की जांच से कोई खास फर्क नहीं पड़ेगा. ये भी कहा कि काश तब ऐसा हुआ होता जब वो खेला करते थ…और पढ़ें

काश तब उन्होंने बल्ला चेक किया होता...डेनियल विटोरी ने ऐसा क्यों कहा

सनराइजर्स हैदराबाद के (एसआरएच) के मुख्य कोच डेनियल विटोरी

हाइलाइट्स

  • IPL में खिलाड़ियों के बल्ले की जांच चर्चा का विषय है.
  • डेनियल विटोरी ने बल्ले की जांच को अप्रभावी बताया.
  • अंपायर बल्ले के आकार की जांच गेज से कर रहे हैं.

मुंबई. इस बार इंडियन प्रीमियर लीग के दौरान खिलाड़ियों के बल्ले की जांच चर्चा का विषय बना हुआ है. सनराइजर्स हैदराबाद के (एसआरएच) के मुख्य कोच डेनियल विटोरी ने बुधवार को कहा कि अंपायरों द्वारा बल्ले के आकार की जांच करने से कोई खास फर्क नहीं पड़ेगा. विटोरी ने कहा कि काश उनके खेलने के दिनों में भी ऐसे मापदंड लागू होते.

अंपायर बल्ले की जांच एक गेज (बल्ले के आकार को मापने वाला तिकोना पैमाना) से करते रहे हैं, जिससे बल्ले को गुजरना पड़ता है. इसका मकसद बड़े आकार के बल्ले के इस्तेमाल को खत्म करना है. इस सीजन में मैदानी अंपायरों के पास मैच के दौरान बल्ले की जांच करने की छूट है. इसका ताजा उदाहरण कोलकाता नाइट राइडर्स के एनरिक नॉर्किया है. मंगलवार को उनका बल्ला टेस्ट में नाकाम रहा जिसके बाद उन्हें पंजाब किंग्स के खिलाफ मैच में इसे बदलना पड़ा.

विटोरी ने मुंबई इंडियंस के खिलाफ मैच से पहले कहा, ‘‘ काश जब मैं खेल रहा था तब भी उन्होंने बल्ले की जांच की होती. वैसे मुझे नहीं लगता कि इससे कोई फर्क पड़ेगा. इन खिलाड़ियों को इस तरह की जांच से नियमित तौर पर गुजरना पड़ता है. अंपायर अक्सर ड्रेसिंग रूम में जाते हैं, इसलिए खिलाड़ियों को पता होता है कि उनके बल्ले नियमों के अनुसार हैं. इसमें बस एक सेकंड का समय लगता है. यह  बड़ा बल्ला रखने की कोशिश करने वालों पर रोक लगायेगा. अपने बल्ले को हालांकि उस गेज से गुजारना बहुत आसान है.’’

विटोरी ने कहा कि यह एसआरएच बल्लेबाजों के बीच चर्चा का विषय नहीं रहा है. उन्होंने कहा कि उन्हें नहीं लगता कि बल्ले के आकार में कमी आने की कोई संभावना है. इस पूर्व दिग्गज ने कहा, ‘‘वास्तव में नहीं. मुझे लगता है कि जिस तरह से बल्ले बिना वजन बढ़ाए बड़े आकार के हो गये है, वह बल्ले निर्माताओं का कौशल है (जिसका श्रेय उन्हें दिया जाना चाहिए)। यह आज के दौर के बल्लेबाजी की मांग के अनुरूप है.’’

homecricket

काश तब उन्होंने बल्ला चेक किया होता…डेनियल विटोरी ने ऐसा क्यों कहा



Source link

RELATED ARTICLES

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

- Advertisment -spot_img

Most Popular

Recent Comments