Thursday, April 17, 2025
spot_img
HomeStatesझारखंडJharkhand Weather: झारखंड में मौसम का मूड आज भी खराब, आंधी, बारिश,...

Jharkhand Weather: झारखंड में मौसम का मूड आज भी खराब, आंधी, बारिश, वज्रपात, शाम 4 बजे के बाद सावधान


रांची: पिछले 24 घंटे में झारखंड की राजधानी रांची समेत अन्य जिलों में अच्छी बारिश हुई है. सबसे ज्यादा बारिश धनबाद में 93 मिमी दर्ज की गई. रांची में भी शाम 7:00 बजे से तेज बारिश हुई. साथ ही वज्रपात भी हुआ, जिससे लोग अपने घरों में दुबके रहे और बाहर कम निकले. बुधवार के मौसम की बात करें तो आज भी बारिश-गर्जन के चलते ऑरेंज अलर्ट जारी किया गया है.

रांची मौसम केंद्र के वैज्ञानिक अभिषेक आनंद ने बताया कि बंगाल की खाड़ी में बने साइक्लोन का असर झारखंड पर अब भी देखा जा रहा है. आज भी बारिश और वज्रपात को लेकर पूरे राज्य में ऑरेंज अलर्ट जारी किया गया है. वज्रपात से लोगों को खास सावधानी बरतने की जरूरत है. घर से बाहर न निकलें और चेतावनी को गंभीरता से लें.

2 घंटे में 4 बार रेड अलर्ट
वज्रपात की गंभीरता को देखते हुए मौसम विभाग ने कल शाम 4:00 से 7:00 बजे के बीच चार बार रेड अलर्ट जारी किया. खासतौर पर पूर्वी सिंहभूम, सिमडेगा, रांची, लातेहार और सरायकेला खरसावां में लोगों को सतर्क रहने की सलाह दी गई. यहां पर हवा 60 किलोमीटर प्रति घंटे की रफ्तार से चलने की संभावना जताई गई थी.

आज हवा 60 किमी प्रति घंटे की रफ्तार से
आज के मौसम की बात करें तो पूरे राज्य में वज्रपात को लेकर ऑरेंज अलर्ट जारी है. खासतौर पर तेज हवा को लेकर भी चेतावनी जारी की गई है. 50 से 60 किमी प्रति घंटे की रफ्तार से हवा चल सकती है. मौसम वैज्ञानिक अभिषेक आनंद ने बताया कि इतनी तेज हवा में गाड़ी चलाना भी मुश्किल हो सकता है. ऐसे में किसी भी तरह का रिस्क न लें और तुरंत सुरक्षित स्थान पर जाएं.

शाम 4 बजे बाद बिगड़ेगा मौसम!
आगे बताया कि शाम 4:00 बजे के बाद मौसम काफी बिगड़ सकता है. जबरदस्त वज्रपात की संभावना है और यह एक-दो घंटे तक जारी रह सकता है. 1 मिनट के लिए भी राहत शायद न मिले. ऐसे में कोशिश करें कि शाम के वक्त घर जल्दी चले जाएं.

अधिकतम तापमान में गिरावट
रांची का अधिकतम तापमान 34 डिग्री रहा जो कुछ दिन पहले तक 39 डिग्री तक जा चुका था. अन्य जिलों का तापमान भी 33 से 34 डिग्री के बीच रहा. अधिकतम तापमान में गिरावट से लोगों को दोपहर में भी काफी राहत मिली. हवा में थोड़ी ठंडक थी और शाम व रात का हाल ऐसा था कि लोग चादर ओढ़कर सो रहे हैं.

जिलों का संभावित तापमान
संभावित तापमान की बात करें तो देवघर, धनबाद, दुमका, गिरिडीह, गोड्डा, जामताड़ा, पाकुड़ और साहिबगंज में अधिकतम 33 और न्यूनतम 22 डिग्री, कोडरमा, चतरा, गढ़वा, लातेहार, लोहरदगा, पलामू में अधिकतम 35 और न्यूनतम 21 डिग्री, बोकारो, रामगढ़, हजारीबाग, रांची, खूंटी, गुमला में अधिकतम 34 और न्यूनतम 21 डिग्री, पूर्वी और पश्चिम सिंहभूम, सरायकेला खरसावां और सिमडेगा में अधिकतम 37 और न्यूनतम 22 डिग्री दर्ज किया जा सकता है.



Source link

RELATED ARTICLES

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

- Advertisment -spot_img

Most Popular

Recent Comments