Last Updated:
Petrol Diesel Rate in Patna: कंकड़बाग के पीसी कॉलोनी मोड़ के पास स्थित इंडियन ऑयल पेट्रोल पंप के डिजिटल रेट बोर्ड को देखा गया, तो पता चला कि पेट्रोल-डीजल की कीमतें क्या चल रही है.

कंकड़बाग स्थित पेट्रोल पंप
हाइलाइट्स
- पेट्रोल के दाम बढ़ने की खबर झूठी है.
- पटना में पेट्रोल की कीमत 105.23 रुपये प्रति लीटर है.
- डीजल की कीमत 92.09 रुपये प्रति लीटर है.
पटना. आज यानी 16 अप्रैल को सुबह से सोशल मीडिया पर एक खबर तेजी से वायरल हो रही थी. इस खबर में दावा किया जा रहा था कि राजधानी पटना में पेट्रोल के दामों में बढ़ोतरी हो गई है. यह कहा जा रहा है कि पेट्रोल की कीमत 106.11 रुपये प्रति लीटर तक पहुंच गई है. इस दावे ने आम लोगों के बीच कौतूहल का माहौल बना दिया था.
इस वायरल दावे की सच्चाई जानने के लिए लोकल 18 की टीम पटना शहर के पेट्रोल पंप पर पहुंची. कंकड़बाग के पीसी कॉलोनी मोड़ के पास स्थित इंडियन ऑयल पेट्रोल पंप के डिजिटल रेट बोर्ड को देखा गया, तो पता चला कि पेट्रोल की कीमतों में कोई बदलाव नहीं हुआ है.
नहीं हुआ है कोई बदलाव
पेट्रोल पंप के प्रबंधक अजीत झा ने लोकल 18 से बातचीत में साफ तौर से कहा कि आज यानी 16 अप्रैल को पेट्रोल और डीजल की कीमतों में कोई बदलाव नहीं हुआ है. रोजाना की तरह आज भी पुरानी कीमत पर ही पेट्रोल और डीजल दिया जा रहा है. फिलहाल पेट्रोल की कीमतों में बढ़ोतरी की कोई सूचना नहीं है. आने वाले दिनों में कीमतों में बदलाव की सुगबुगाहट पर अजित झा ने कहा, “अभी इसपर कुछ भी कहना सही नहीं होगा. जब सरकार की ओर से कीमतों में बदलाव होगा तो हमलोग भी कर देंगे. फिलहाल कोई बदलाव नहीं है.”
एक और पेट्रोल पंप के प्रबंधक विक्की कुमार ने कहा, “आज यानी 16 अप्रैल को कीमतों में कोई बदलाव नहीं हुआ है. इधर काफी समय से कीमतों में बदलाव नहीं हुआ है. पुराने रेट पर ही पेट्रोल और डीजल की बिक्री हो रही है.”
फिलहाल क्या है रेट
पटना में इंडियन ऑयल के पेट्रोल पंप पर पेट्रोल की कीमत 105.23 रुपये है, जबकि डीजल की कीमत 92.09 रुपए प्रति लीटर डीजल और एक्स्ट्रा प्रीमियम पेट्रोल की कीमत 112.08 रुपये प्रति लीटर है. लोग इसी रेट पर पेट्रोल भरवाते दिखाई दिए.
क्या है वायरल दावा
वायरल दावे में कहा जा रहा है कि ग्लोबल मार्केट में कच्चे तेल की कीमतें 65 डॉलर प्रति बैरल से नीचे ही चल रही हैं, लेकिन खुदरा बाजार में पेट्रोल और डीजल के दाम आज फिर बढ़ गए हैं. राजधानी पटना में पेट्रोल 64 पैसे बढ़त के साथ 106.11 रुपये लीटर हो गया, तो डीजल 60 पैसे महंगा होकर 92.92 रुपये लीटर बिक रहा है. जमीनी हकीकत इससे बिल्कुल अलग है. बुधवार को कीमतों में कोई बदलाव नहीं हुआ है.