Last Updated:
MP-CG News: मध्य प्रदेश के सिवनी जिले के संजय सरोवर बांध का जल स्तर गिरने से नल जल योजना बंद हो गई है, जिससे लोगों को परेशानी हो रही है. तो वहीं छत्तीसगढ़ के मुख्यमंत्री विष्णुदेव साय 2 दिन के बस्तर दौरे पर रहे…और पढ़ें

मध्य प्रदेश और छत्तीसगढ़ की ताजा खबरें
हाइलाइट्स
- मध्य प्रदेश और छत्तीसगढ़ की ताजा खबरें
- सिवनी में पानी की भारी कमी
- मुख्यमंत्री विष्णुदेव साय रहेंगे बस्तर दौरे पर
भोपाल. मध्य प्रदेश के सिवनी जिले के संजय सरोवर बांध का जल स्तर अचानक गिर जाने से सिवनी जिला मुख्यालय और क्षेत्र की ग्रामीण समूह नल जल योजना पिछले 3 दिनों से पूरी तरह बंद पड़ी है. इससे लोगों को भारी परेशानियों का सामना करना पड़ रहा है. अप्रैल महीने में इस तरह के जल संकट के हालात सिवनी में पहली बार बने है. पेय जल समस्या होने के बाद सिवनी कलेक्टर संस्कृति जैन ने सिवनी शहर और ग्रामीण समूह नल जल प्रदाय करने वाले इंटकवेल और संजय सरोवर भीमगढ़ बांध के जलस्तर का निरीक्षण किया है. कलेक्टर ने निरीक्षण के बाद जल संसाधन जल निगम सहित सम्बंधित विभाग के अधिकारियों को एक्शन प्लान बना कर इस समस्या का निदान दिलाने के निर्देश दिए हैं. कलेक्टर के निर्देश के बाद इंटकवेल तक चेनल बना कर और पंप के माध्यम से बांध का पानी पहुचाने की कवायद शुरू हो गई है.
मुख्यमंत्री विष्णुदेव साय 2 दिन बस्तर के दौरे पर रहेंगे. बस्तर में विकास योजना पर सीएम साय बैठक लेंगे. विकास योजनाओं से संबंधित मुद्दों पर चर्चा करेंगे. अफसर और स्टेकहोल्डर के साथ सीएम बातचीत करेंगे. कृषि, मछली पालन, पशुपालन पर भी मंथन होगा. औद्योगिकीकरण और रोजगार, बस्तर के कौशल विकास विषय पर चर्चा करेंगे.
MP News: मोहन कैबिनेट की बैठक आज
भोपाल. भोपाल में आज मोहन कैबिनेट की अहम बैठक होगी. दोपहर 3:00 बजे मंत्रालय में कैबिनेट बैठक में सीएम डॉ मोहन यादव शामिल होंगे. अन्नदाता मिशन को लागू करने के लिए बैठक में चर्चा हो सकती है. किसानों के आर्थिक सशक्तिकरण के लिए सरकार अन्नदाता मिशन योजना लागू करेगी. किसानों से जुड़ी सभी योजनाओं की क्रियान्वयन के लिए विभागी अधिकारियों की समिति बनाई जाएगी. फसल बीमा योजना और सिंचाई क्षमता में वृद्धि के लिए अतिरिक्त प्रयास होंगे. बैठक में कर्मचारियों से जुड़े कुछ विषय पर भी चर्चा होगी.
Bhopal News: लाड़ली बहनाओं का इंतजार हुआ खत्म
भोपाल. बुधवार को लाड़ली बहना योजना की राशि आएगी. मंडला से सीएम 23वीं किश्त ट्रांसफर करेंगे. सीएम सिंगल क्लिक से योजना की राशि जारी करेंगे. सीएम टिकरवारा गांव में आयोजित 1100 बेटियों के सामूहिक विवाह सम्मेलन में शामिल होंगे. सीएम मंडला में कई विकास कार्यों का भूमिपूजन-लोकार्पण भी करेंगे.
MP Weather Update: मध्य प्रदेश में फिर बढ़ी गर्मी
भोपाल. मौसम विभाग के मुताबिक मध्य प्रदेश में 24 घंटे में तापमान में उछाल देखने को मिलेगा. रतलाम में पारा 42 डिग्री रहा, तो वहीं शाजापुर-धार में पारा 41 डिग्री, खंडवा में 40.5 डिग्री, नर्मदापुरम में 40 डिग्री सेल्सियस दर्ज किया गया है. 16 अप्रैल से प्रदेश में लू का असर देखने को मिलेगा. ग्वालियर, चंबल और इंदौर संभाग के जिलों में लू चलने का भी अलर्ट है. 10 जिलों में बादल छाए रहेंगे. कुछ इलाकों में बारिश भी हो सकती है.