Last Updated:
Muzaffarpur News: मुजफ्फरपुर के औराई थाना क्षेत्र में सुनसान जगह पर बैठकर कुछ लोग संदेहास्पद हरकत कर रहे थे. इस दौरान पुलिस जब मौके पर रेड मारने पहुंची तो दंग रह गयी.

पुलिस जब मौके पर रेड मारने पहुंची तो दंग रह गयी.
हाइलाइट्स
- मुजफ्फरपुर में दो शराब तस्कर गिरफ्तार.
- देसी और विदेशी शराब के साथ पकड़े गए तस्कर.
- पुलिस ने धंसना गांव में रेड मारकर की गिरफ्तारी.
प्रियांक सौरभ/मुजफ्फरपुर. बिहार के मुजफ्फरपुर से एक बार फिर हैरान करने वाला मामला सामने आया है. दरअसल मुजफ्फरपुर के औराई थाना क्षेत्र में सुनसान जगह पर बैठकर कुछ लोग संदेहास्पद हरकत कर रहे थे. इस दौरान पुलिस जब मौके पर रेड मारने पहुंची तो दंग रह गयी. दरअसल पुलिस को सूचना मिली थी कि इस इलाके में कुछ शराब कारोबारी इलाके में शराब की तस्करी कर रहे थे, जब पुलिस इस सूचना पर जांच करने पहुंची तो हैरान रह गयी.
दरअसल मौके पर कुछ लोग शराब की तस्करी कर रहे थे. इस दौरान पुलिस ने देसी और विदेशी शराब के साथ दो शराब तस्कर को गिरफ्तार कर लिया है. दरअसल पूरा मामला मुजफ्फरपुर जिले के औराई थाना क्षेत्र के धंसना गांव का है, जहां से औराई थाने की पुलिस को सूचना प्राप्त हुई थी कि एक ईट भट्ठा के समीप सुनसान जगह पर बैठ कर दो शराब तस्कर शराब का कारोबार कर रहे हैं.
पुलिस ने घेराबंदी कर तस्करों को पकड़ा
इस सूचना के आलोक पर औराई थाना अध्यक्ष राजा सिंह दलबल के साथ मौके पर पहुंच घेराबंदी की. इस दौरान दोनों शराब तस्कर मौके से फरार होने की पूरी कोशिश की. लेकिन, पुलिस टीम ने दोनों शराब तस्कर को दबोच लिया. वहीं जब मौके पर जाकर पुलिस ने जांच की तो वहां से भारी मात्रा में देसी शराब के साथ विदेशी शराब भी बरामद हुआ.
पुलिस मामले की जांच में जुटी
मामले को लेकर ग्रामीण एसपी विद्या सागर ने बताया कि औराई थाना की पुलिस को गुप्त सूचना प्राप्त हुई थी कि थाना क्षेत्र के धंसना गांव में दो शराब तस्कर एक सुनसान जगह पर बैठकर शराब का कारोबार कर रहे हैं. पुलिस ने दोनो शराब तस्कर को गिरफ्तार किया जिसकी पहचान अमरनाथ चौधरी और वीरेंद्र चौधरी के रूप में हुई. पुलिस मामले की जांच कर रही है.