Thursday, April 17, 2025
spot_img
HomeStatesउत्तर प्रदेशNHAI Tollfree Number: हाईवे पर पेट्रोल खत्म होने पर मदद के लिए...

NHAI Tollfree Number: हाईवे पर पेट्रोल खत्म होने पर मदद के लिए कॉल करें 1033


Last Updated:

NHAI Tollfree Number: हाईवे पर पेट्रोल खत्म होने पर टोल रसीद पर दिए नंबर या NHAI हेल्पलाइन 1033 पर कॉल करें. लोकेशन और नाम बताने पर हेल्पर पेट्रोल/डीजल मुहैया कराएगा. अतिरिक्त शुल्क नहीं लगेगा.

X
NHAI

NHAI Tollfree Number

हाइलाइट्स

  • हाईवे पर फ्यूल खत्म होने पर 1033 पर कॉल करें.
  • टोल रसीद पर दिए नंबर पर कॉल कर सकते हैं.
  • कोई अतिरिक्त शुल्क नहीं लगेगा.

NHAI Tollfree Number: अगर आपके वाहन में हाईवे पर पेट्रोल खत्म हो जाए, तो चिंता न करें. आप टोल रसीद पर दिए गए नंबर पर कॉल करके पेट्रोल मंगा सकते हैं. इसके लिए आप नेशनल हाईवे अथॉरिटी ऑफ इंडिया (NHAI) के हेल्पलाइन नंबर 1033 पर भी कॉल कर सकते हैं और मदद प्राप्त कर सकते हैं.

जान लें पूरा नियम
हाईवे पर गाड़ी चलाते समय अगर पेट्रोल खत्म हो जाए, तो आप इन नंबरों पर कॉल करके मदद ले सकते हैं: 1033 – राष्ट्रीय राजमार्ग हेल्पलाइन नंबर, 8577051000 – पेट्रोल हेल्पलाइन नंबर, 7237999944 – पेट्रोल हेल्पलाइन नंबर. आपको अपनी लोकेशन और नाम बताना होगा. इसके बाद, हेल्पर आपकी जगह पहुंचकर आपको पेट्रोल या डीजल मुहैया करा देगा. इसके पैसे आपको चुकाने होंगे, लेकिन कोई अतिरिक्त शुल्क नहीं देना होगा.

इस दौरान उठाये ये कदम
सबसे पहले गाड़ी को साइड में लगाएं और टोल रसीद पर दिए गए हेल्पलाइन नंबर या टोल नंबर 1033 पर कॉल करें. अपनी लोकेशन और नाम बताएं. हेल्पर आपकी जगह पहुंचकर आपको पेट्रोल या डीजल मुहैया करा देगा. इसके लिए आपको इन नंबरों को अपने मोबाइल में सेव करके रखना चाहिए. सभी टोल नाकों पर एंबुलेंस, रिकवरी गाड़ी और सुरक्षा टीम वाहन चालकों की सहायता के लिए तैनात रहती है. जैसे ही आप टोल पार करते हैं, आपको दी जाने वाली रसीद पर भी NHAI का टोल फ्री नंबर 1033 अंकित रहता है.

फास्टैग के लिए भी यह नम्बर बेहत उपयोगी
अगर टोल प्लाजा पर फास्टैग स्वीकार नहीं किया जा रहा है, तो ग्राहक को 1033 टोल फ्री नंबर पर कॉल करके शिकायत दर्ज करानी चाहिए. एनएचएआई ने राजमार्ग उपयोगकर्ताओं को सभी प्रकार की सड़क सहायता प्रदान करने के लिए 1033 कॉल सेंटर स्थापित किया है, जिसमें फास्टैग भी शामिल है.

homeuttar-pradesh

NHAI Tollfree Number: हाईवे पर गाड़ी चलाते समय अगर खत्म हो जाए पेट्रोल



Source link

RELATED ARTICLES

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

- Advertisment -spot_img

Most Popular

Recent Comments