Thursday, April 17, 2025
spot_img
HomeStatesOne Plant Army: नपुंसकों के लिए रामबाण है यह पौधा, कई बड़ी...

One Plant Army: नपुंसकों के लिए रामबाण है यह पौधा, कई बड़ी बीमारियों का भी दुश्मन – Saptaparni or blackboard tree cures thousands diseases like impotence know benefits


Last Updated:

सप्तपर्णी को आयुर्वेद में उन औषधियों में से एक माना जाता है, जो कई प्रकार के स्वास्थ्य लाभ को समाहित किए हुए है. यह एक सदाबहार वृक्ष है, जिसमें दिसंबर से मार्च के दौरान छोटे-छोटे हरे और सफेद रंग के फूल निकल आते…और पढ़ें

One Plant Army: नपुंसकों के लिए रामबाण यह पौधा, कई बड़ी बीमारियों का भी दुश्मन

सात पत्तियों का गुच्छा औषधीय गुणो से है भरपूर

अर्पित बड़कुल/ दमोह: सप्तपर्णी को आयुर्वेद में उन औषधियों में से एक माना जाता है, जो कई प्रकार के स्वास्थ्य लाभ को समाहित किए हुए है. यह एक सदाबहार वृक्ष है. जिसमें दिसंबर से मार्च के दौरान छोटे-छोटे हरे और सफेद रंग के फूल निकल आते हैं. मध्य प्रदेश के बुंदेलखंड इलाकों में यह औषधीय पौधे बहुत कम ही देखनो को मिलते हैं. लेकिन, दमोह जिले के दूर दराज ग्रामीण इलाकों में आज भी यह औषधीय पौधे मिल जाते हैं, जिनसे एक बेहद तेज और खास सुगंध आती है.

भारत में हिमालय के क्षेत्रों और उसके आसपास के हिस्सों में यह पौधा ज्यादातर उगता है. पौधे की छाल ग्रे रंग की होती है. वैसे तो इसका उपयोग पारंपरिक तौर से पुराने दस्त, पेट दर्द, सांप काटने के उपचार, दांतों के दर्द और पेचिश सहित हजारों बीमारी के इलाज के लिए किया जाता है. लेकिन इस पौधे की पत्तियों का उपयोग बेरीबेरी (विटामिन बी 1 की कमी के कारण होने वाली बीमारी) के इलाज के लिए किया जाता है.

इलाज में बेहद प्रभावी  है ये पौधा
य​ह एक ऐसा पौधा है, जिसका उपयोग आयुर्वेदिक, सिद्ध और यूनानी चिकित्सा, तीनों में कई तरह की बीमारियों के इलाज में किया जाता है. दुर्बलता को दूर करने से लेकर खुले घावों को ठीक करने और नपुंसकता से पीलिया तक कई प्रकार की स्वास्थ्य संबंधी समस्याओं के इलाज में सप्तपर्णी को प्रभावी औषधि के रूप में जाना जाता है.

औषधीय गुणों युक्त है ये पौधा
वैसे तो पौधे के ज्यादातर हिस्से औषधीय गुणों से युक्त होते हैं, लेकिन इसकी छाल को मलेरिया को ठीक करने के लिए सदियों से प्रयोग में लाया जाता रहा है. सप्तपर्णी, जहां एक ओर कई बीमारियों के इलाज में यह कापी प्रभावी होता है. वहीं, इस पौधे में फर्टिलिटी को बढ़ाने की भी क्षमता होती है.

ऐसे मिला नाम
आयुष विभाग के विशेषज्ञय डॉ ब्रजेश कुलपारिया ने बताया कि सप्तपण एक औषधीय प्लांट है, जिसमें सात पत्तों का गुच्छा होता है, जिस कारण इस पौधे का नाम सप्तपण पड़ गया. वैसे तो इसका उपयोग सर्दी, खांसी और ज्वर में सबसे ज्यादा किया जाता है. वर्ष 2019 में जब पूरा देश कोविड-19 की चपेट में था, तब मरीजों के लिए आयुर्वेदिक मेडिशन आई थी आयुष 64, जिसमे एक कंटेंट सप्तपण का भी था.

homemadhya-pradesh

One Plant Army: नपुंसकों के लिए रामबाण यह पौधा, कई बड़ी बीमारियों का भी दुश्मन



Source link

RELATED ARTICLES

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

- Advertisment -spot_img

Most Popular

Recent Comments