Last Updated:
PF Money Withdrawal New Rule: PF फंड से पैसे निकालने की प्रक्रिया में बड़ा बदलाव, अब मोबाइल या कंप्यूटर से एक क्लिक में घर बैठे निकासी संभव. जानें नए नियम और फायदे.

PF से पैसे निकालना अब और भी आसान, बिना ऑफिस जाए एक क्लिक में होगा काम, सरकार ने बदला नियम
हाइलाइट्स
- PF फंड निकासी अब मोबाइल या कंप्यूटर से संभव.
- मेडिकल, पढ़ाई, विवाह के लिए भी PF निकासी संभव.
- बेरोजगारी पर PF फंड से 50% तक निकासी की अनुमति.
ओम प्रकाश निरंजन / कोडरमा. सरकारी और निजी क्षेत्र के लाखों कर्मचारियों के लिए प्रोविडेंट फंड (PF) न केवल एक सुरक्षित बचत का जरिया है, बल्कि मुश्किल वक्त में आर्थिक सहारा भी बनता है. पहले पीएफ फंड से पैसे निकालना एक लंबी प्रक्रिया थी…कंपनी से चिट्ठी, बैंक वेरिफिकेशन और फिर पीएफ ऑफिस की मंजूरी के बाद ही भुगतान होता था. लेकिन अब सरकार ने इस व्यवस्था को पूरी तरह डिजिटल और सरल बना दिया है.
बिना लाइन में लगे हाथ में होंगे पैसे
अब न तो किसी ऑफिस की लाइन में लगना है, न ही बैंक के चक्कर लगाने की जरूरत. एक क्लिक में घर बैठे पीएफ फंड की निकासी संभव हो गई है. यह बदलाव उन लोगों के लिए बड़ी राहत है, जिन्हें किसी आपातकालीन स्थिति में तुरंत फंड की ज़रूरत पड़ती है.
चार्टर्ड अकाउंटेंट प्रदीप हिसारिया बताते हैं कि सरकार की नई व्यवस्था के तहत कर्मचारी अब मेडिकल इमरजेंसी के अलावा बच्चों की पढ़ाई, विवाह, या घर निर्माण जैसे निजी कारणों के लिए भी पीएफ राशि निकाल सकते हैं. यह पहले संभव नहीं था. अब यह सुविधा न केवल सहूलियत देती है, बल्कि लोगों को उनकी मेहनत की कमाई पर तत्काल अधिकार भी प्रदान करती है.
PF नियम में सरकार ने किए बदलाव
हालांकि, नियमों की एक रेखा अभी भी बनी हुई है. अगर आप पांच साल से कम समय तक किसी कंपनी में काम करते हैं और 50,000 रुपये से अधिक की निकासी करते हैं, तो टीडीएस कटौती होगी. वहीं, मेडिकल जरूरत पर बेसिक सैलरी का छह गुना और शादी के लिए सात साल बाद 50% योगदान तक निकासी की जा सकती है.
एक और खास बात, अगर कोई कर्मचारी एक महीने के लिए बेरोजगार हो जाता है, तो उसे पीएफ फंड से 50% तक की राशि निकालने की अनुमति मिलती है. दो महीने की बेरोजगारी के बाद पूरी रकम निकाली जा सकती है.
सरकार ने इस प्रक्रिया को और अधिक यूज़र-फ्रेंडली बनाने के लिए एक पोर्टल भी विकसित किया है. भविष्य में एटीएम कार्ड और यूपीआई जैसे डिजिटल माध्यमों से भी पीएफ फंड की निकासी की सुविधा देने की तैयारी चल रही है.