Last Updated:
दक्षिण फ्लोरिडा में सेसना 310 विमान दुर्घटनाग्रस्त होने से तीन लोगों की मौत हो गई और एक घायल हुआ. इससे पहले न्यूयॉर्क में हेलीकॉप्टर क्रैश हुआ था. इस हादसे में सीमेंस के अधिकारी ऑगस्टिन एस्कोबार और उनके परिवार …और पढ़ें

अमेरिका में क्रैश हुआ प्लेन. (Reuters)
हाइलाइट्स
- दक्षिण फ्लोरिडा में विमान दुर्घटना, तीन की मौत, एक घायल
- सेसना 310 विमान दुर्घटनाग्रस्त, जांच जारी
- न्यूयॉर्क में हेलीकॉप्टर क्रैश, पांच की मौत
बोका रैटन: दक्षिण फ्लोरिडा में एक छोटा विमान शुक्रवार सुबह दुर्घटनाग्रस्त हो गया. इस घटना में तीन लोगों की मौत हो गई और एक व्यक्ति घायल हो गया. अधिकारियों ने यह जानकारी दी. उन्होंने बताया कि विमान एक प्रमुख अंतरराज्यीय राजमार्ग और रेल पटरियों के पास पूर्वाह्न करीब सवा दस बजे गिर गया. संघीय विमानन प्रशासन ने विमान की पहचान सेसना 310 के रूप में की है. बोका रैटन अग्निशमन विभाग के एक वरिष्ठ अधिकारी ने बताया कि विमान में सवार सभी तीन लोगों की इस हादसे में मौत हो गई और जब विमान जमीन पर गिरा तो उसकी चपेट में आने से एक व्यक्ति घायल हो गया. बोका रैटन के मेयर स्कॉट सिंगर ने कहा कि घटना की जांच की जा रही है.
यह घटना तब हुई है जब न्यूयॉर्क में गुरुवार को एक हेलीकॉप्टर क्रैश हुआ. पर्यटन में इस्तेमाल होने वाला एक हेलीकॉप्टर बृहस्पतिवार को उड़ान के दौरान हवा में ही टूटकर दोफाड़ हो गया और हडसन नदी में जा गिरा. इस हादसे में हेलीकॉप्टर में सवार पायलट और सीमेंस कंपनी के स्पेन के कार्यकारी अधिकारी, उनकी पत्नी व तीन बच्चों की मौत हो गई. अधिकारियों ने यह जानकारी दी. जांच से जुड़े एक अधिकारी ने ‘एसोसिएटेड प्रेस’ को बताया कि मृतकों में पायलट के अलावा जानी मानी कंपनी सीमेंस के कार्यकारी अधिकारी (ईओ) ऑगस्टिन एस्कोबार, उनकी पत्नी मर्स कैम्परुबी मोंटाल और तीन बच्चे शामिल हैं.
18 मिनट की उड़ान और फिर क्रैश
हेलीकॉप्टर कंपनी की वेबसाइट पर जारी की गई तस्वीरों में दंपति और उनके बच्चे हेलीकॉप्टर में सवार होते समय मुस्कुराते हुए दिखाई दे रहे हैं. न्यूयॉर्क के मेयर एरिक एडम्स ने कहा कि शवों को पानी से निकाल लिया गया है. हेलीकॉप्टर ने मैनहट्टन में उत्तर की ओर और फिर ‘स्टैच्यू ऑफ लिबर्टी’ की ओर 18 मिनट से भी कम समय तक उड़ान भरी. दुर्घटना के कुछ वीडियो सामने आए हैं जिनमें हेलीकॉप्टर के कुछ हिस्से हवा में उछलकर जर्सी सिटी, न्यू जर्सी के तट के पास पानी में गिरते हुए दिखाई दिए.
हेलीकॉप्टर से निकल रहा था धुआं
वहां मौजूद एक प्रत्यक्षदर्शी ब्रूस वॉल ने बताया कि उसने विमान को हवा में ही ‘टूटकर दोफाड़ होते हुए’ देखा, जिसमें ‘टेल’ और ‘प्रोपेलर’ अलग हो गए. न्यू जर्सी के होबोकेन में नदी के किनारे स्थित एक रेस्तरां की संचालिका लेस्ली कैमाचो ने बताया कि हेलीकॉप्टर अनियंत्रित रूप से घूम रहा था और पानी में गिरने से पहले उसमें से ‘धुआं निकल रहा था.’ अधिकारियों ने बताया कि उड़ान का संचालन ‘न्यूयॉर्क हेलीकॉप्टर्स’ करता है. न्यूयॉर्क और न्यू जर्सी में कंपनी के कार्यालयों में संपर्क करने की कोशिश की गई लेकिन वहां से कोई उत्तर नहीं मिला.
कंपनी के मालिक माइकल रोथ ने ‘न्यूयॉर्क पोस्ट’ को बताया कि वह बेहद दुखी हैं और उन्हें जरा भी अंदाजा नहीं है कि दुर्घटना क्यों हुई. संघीय उड्डयन प्रशासन ने हेलीकॉप्टर की पहचान ‘बेल 206’ के रूप में की है. इस मॉडल के हेलीकॉप्टर का वाणिज्यिक और सरकारी तौर पर व्यापक रूप से इस्तेमाल किया जाता है. इसके अलावा पर्यटन कंपनियां, टीवी चैनल और पुलिस बल में भी इस मॉडल के हेलीकॉप्टर का इस्तेमाल करते हैं.