Last Updated:
PM Modi Saudi Arabia Visit: पीएम मोदी अप्रैल में सऊदी अरब का दौरा करेंगे, जहां वे प्रधानमंत्री मोहम्मद बिन सलमान से मिलेंगे. इस दौरे का उद्देश्य द्विपक्षीय संबंधों को मजबूत करना और व्यापार, निवेश, ऊर्जा पर चर्च…और पढ़ें

अप्रैल में पीएम मोदी का सऊदी अरब दौरा हो सकता है.
हाइलाइट्स
- पीएम मोदी अप्रैल में सऊदी अरब दौरे पर जाएंगे.
- दौरे का उद्देश्य द्विपक्षीय संबंधों को मजबूत करना है.
- पीएम मोदी सऊदी प्रधानमंत्री मोहम्मद बिन सलमान से मिलेंगे.
पीएम मोदी अभी थाईलैंड और श्रीलंका दौरे पर हैं. उनकी अब अगली यात्रा उस देश में होगी, जहां एक तरह से मिनी भारत बसता है. जी हां, हम बात कर रहे हैं सऊदी अरब की. प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी अप्रैल महीने में सऊदी अरब का दौरा कर सकते हैं. सूत्रों का कहना है कि अभी डेट फाइनल नहीं है. हालांकि, वह अप्रैल के तीसरे या चौथे सप्ताह में सऊदी अरब जा सकते हैं. पीएम मोदी की यह करीब पांच साल बाद सऊदी अरब की यात्रा होगी, जिसकी तैयारियों को अंतिम रूप दिया जा रहा है.
सूत्रों के अनुसार, इस दौरे का उद्देश्य भारत और सऊदी अरब के बीच द्विपक्षीय संबंधों को और मजबूत करना है. पीएम मोदी इस दौरान सऊदी अरब के प्रधानमंत्री और क्राउन प्रिंस मोहम्मद बिन सलमान से मुलाकात करेंगे. यह दौरा दोनों देशों के बीच बढ़ते रणनीतिक और आर्थिक सहयोग के संदर्भ में महत्वपूर्ण माना जा रहा है. चर्चा के प्रमुख मुद्दों में ऊर्जा, व्यापार, निवेश और क्षेत्रीय स्थिरता शामिल होंगे. इसके अलावा, भारत-मध्य पूर्व-यूरोप आर्थिक गलियारा (IMEC) पर भी विस्तृत बातचीत होने की उम्मीद है. दरअसल, IMEC एक महत्वाकांक्षी परियोजना है, जो भारत, सऊदी अरब और यूरोप को व्यापारिक और बुनियादी ढांचे के माध्यम से जोड़ेगी.
पीएम मोदी का सऊदी अरब का यह दौरा इसलिए भी खास है, क्योंकि अमेरिका ने हाल ही में भारत पर 26 फीसदी कै टैरिफ लगाया है. ऐसे में पीएम मोदी सऊदी अरब के साथ कारोबार की नई संभावनाओं की तलाश करेंगे. सऊदी अरब भारत का प्रमुख व्यापारिक साझेदार है. यह कच्चे तेल और एलपीजी की आपूर्ति में अहम भूमिका निभाता है. 2023-24 में दोनों देशों के बीच व्यापार 43 अरब डॉलर से अधिक रहा. इस दौरे से व्यापार असंतुलन को कम करने और गैर-तेल क्षेत्रों में सहयोग बढ़ाने पर जोर दिया जाएगा. सऊदी विजन 2030 में भारत को महत्वपूर्ण साझेदार माना गया है, और इस यात्रा से निवेश के नए अवसर खुल सकते हैं.
दरअसल, पीएम मोदी की आखिरी सऊदी यात्रा 2019 में हुई थी, जब रणनीतिक साझेदारी परिषद की स्थापना हुई. अब यह दौरा दोनों देशों के बीच संबंधों को नई ऊंचाई दे सकता है. विदेश मंत्रालय ने अभी आधिकारिक तारीख की पुष्टि नहीं की है, लेकिन तैयारियां जोरों पर हैं. यह यात्रा क्षेत्रीय और वैश्विक मंच पर भारत की स्थिति को और मजबूत करेगी. यहां जानना जरूरी है कि सऊदी अरब में करीब 24 लाख भारतीय रहते हैं. केरल के बाद सबसे अधिक यूपी और बिहार वालों की संख्या अधिक है.