Thursday, April 17, 2025
spot_img
HomeStatesPostal Department will send the products of entrepreneurs to foreign countries started...

Postal Department will send the products of entrepreneurs to foreign countries started a new service


Last Updated:

डाक निर्यात केंद्र से पार्सल बुक कराने पर कारोबारियों को कस्टम क्लीयरेंस कराने के लिए दिल्ली नही जाना पड़ेगा. अब पोस्टल बिल ऑफ एक्सपोर्ट के माध्यम से इसकी ऑनलाइन सुविधा मिलेगी. कस्टम क्लीयरेंस से लेकर पैकेजिंग व…और पढ़ें

X
विदेश

विदेश डाक निर्यात केंद्र

आयुष तिवारी/कानपुर. उद्यमियों के उत्पाद को विदेशों तक भेजने के लिए अब डाक विभाग ने भी सुविधा शुरू की है. इसके लिए उन्हें कहीं जाने की जरूरत भी नहीं है घर बैठे ही उनका पार्सल बुक हो जाएगा. उद्यमियों के सहूलियत के लिए बड़ा चौराहा स्थित प्रधान डाकघर में डाक निर्यात केंद्र खोला गया है. 15 दिनों में करीब 104 पार्सल कनाडा ऑस्ट्रेलिया एवं अन्य देशों के लिए बुक हो चुके हैं.

प्रधान डाकघर में खोले गए डाक निर्यात केंद्र के माध्यम से उद्यमी अपने उत्पाद विदेश के किसी भी शहर में भेज सकते हैं. पार्सल भेजने के लिए प्रति किलोग्राम अलग-अलग किराया है. इस सेवा का लाभ लेने के लिए उद्यमियों को डाक विभाग के पोर्टल पर पंजीकरण कराना होगा. इसके लिए उनको निर्यातक होने का प्रमाण भी देना होगा. बुक कराए गए पार्सल का कस्टम क्लीयरेंस दिल्ली से होगा. इसके बाद उसे विदेश भेजा जाएगा.

मिलेगी ऑनलाइन सुविधा

डाक निर्यात केंद्र से पार्सल बुक कराने पर कारोबारियों को कस्टम क्लीयरेंस कराने के लिए दिल्ली नही जाना पड़ेगा. अब पोस्टल बिल ऑफ एक्सपोर्ट के माध्यम से इसकी ऑनलाइन सुविधा मिलेगी. कस्टम क्लीयरेंस से लेकर पैकेजिंग व पिकअप की सुविधा केंद्र से ही मिल जाएगी. कारोबारियों को डाक विभाग में एक बार रजिस्ट्रेशन कराने के बाद बार-बार प्रपत्रों को लेकर दौड़ने की जरूरत नहीं पड़ेगी.इससे छोटे व मझले कारोबारियों को लाभ मिलेगा. वही कारोबारी पोस्टल का निर्यात बिल ऑनलाइन भर सकेंगे.

उद्यमियों के समय की होगी बचत

कानपुर प्रधान डाकघर के डिप्टी पोस्टमॉस्टर नागेश सिंह सचान ने बताया कि डाक विभाग ने उद्यमियों के उत्पाद को विदेश तक भेजने की नई सेवा शुरू की है. व्यापारियों के उत्पाद को कस्टम विभाग से क्लीयरेंस करने के लिए अब अब डाक को दिल्ली नहीं भेजना पड़ता, कार्यालय में ही कस्टम विभाग के इंस्पेक्टर बैठकर जांच करने के बाद पार्सल को आगे के लिए भेज देते हैं. पहले कस्टम क्लीयरेंस करने के लिए दिल्ली का चक्कर लगाना पड़ता था.सभी सुविधा अब ऑनलाइन हो जाने के कारण उपभोक्ता के समय की भी बचत हो रही साथ ही पार्सल समय पर डिलीवर भी हो जा रहा. अभी तक प्रधान डाकघर से विदेशों के लिए लगभग 104 से अधिक पार्सल बुक हो चुके है.

homeuttar-pradesh

उद्यमियों के उत्पाद को विदेशों तक भेजेगा डाक विभाग, शुरू की नई सेवा



Source link

RELATED ARTICLES

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

- Advertisment -spot_img

Most Popular

Recent Comments