Last Updated:
Rajnandgaon News: अस्पताल में भर्ती मरीज के परिजन शुभम कसार ने बताया कि कूलर चल रहा है, लेकिन बीच-बीच में बंद होने से परेशानी हो रही है. कूलर में फाल्ट आ जाने के कारण वे बंद पड़े हैं, जिन्हें सुधार कराया जा रहा…और पढ़ें

जिला अस्पताल
Rajnandgaon News: भीषण गर्मी जिले में लगातार बढ़ रही है, जिसके साथ ही मौसमी बीमारी के मरीज भी भर्ती हो रहे हैं. बसंतपुर स्थित जिला अस्पताल में लगे एसी कूलरों की मरम्मत का काम चल रहा है, लेकिन कई वार्डों में कूलरों में फाल्ट आने के कारण उनकी मरम्मत की जा रही है. कूलर कई जगह बंद पड़े हैं, जिससे मरीजों को परेशानी हो रही है. अस्पताल प्रबंधन द्वारा इन कूलरों को ठीक किया जा रहा है.
राजनांदगांव के बसंतपुर स्थित जिला अस्पताल में पूरे जिले के मरीज इलाज के लिए आते हैं, खासकर मध्यम वर्ग और गरीब तबके के लोग यहां पहुंचते हैं. भीषण गर्मी के कारण मरीज भी परेशान नजर आ रहे हैं. यहां एसी कूलरों की मरम्मत का काम जारी है, लेकिन कई बार कूलर में फाल्ट आ जाने से वे बंद हो जाते हैं. अस्पताल में लगभग 50 से 60 कूलर लगे हुए हैं, जिनमें से 15 से 20 कूलरों में फाल्ट की बात सामने आई है. इन कूलरों की मरम्मत का काम अस्पताल प्रबंधन द्वारा निरंतर किया जा रहा है. इस भीषण गर्मी में मेंटेनेंस का काम चल रहा है, लेकिन कुछ कूलर चलते हैं और कुछ बंद हो जाते हैं. इलेक्ट्रॉनिक सामानों में फाल्ट आना और उनको सुधारना चलता रहता है.
अस्पताल में भर्ती मरीज के परिजन शुभम कसार ने बताया कि कूलर चल रहा है, लेकिन बीच-बीच में बंद होने से परेशानी हो रही है. कूलर में फाल्ट आ जाने के कारण वे बंद पड़े हैं, जिन्हें सुधार कराया जा रहा है. जिला अस्पताल के सिविल सर्जन डॉक्टर यू.एस. चंद्रवंशी ने कहा कि अस्पताल में सभी एसी कूलर चल रहे हैं, कुछ में फाल्ट आ रहा है जिसे सुधारने का काम किया जा रहा है.
राजनांदगांव जिले में गर्मी अपने चरम पर है और ऐसी स्थिति में जिला अस्पताल में भर्ती मरीज गर्मी के कारण परेशान हो रहे हैं. कूलर में फाल्ट आने के कारण उन्हें दिक्कतों का सामना करना पड़ रहा है. अस्पताल प्रबंधन द्वारा फाल्ट सुधार का काम लगातार जारी है और भीषण गर्मी को देखते हुए मरीजों के लिए व्यवस्था की जा रही है. जिले के दूर-दूर से मरीज यहां इलाज के लिए आते हैं.