Last Updated:
Rishikesh Viral Reel: हरिद्वार के मणिकर्णिका घाट पर नेपाल की पूर्णा नामक महिला रील बनाते समय गंगा के तेज बहाव में बह गई. पुलिस और एसडीआरएफ की टीम तीन दिन से खोज रही है, पर सफलता नहीं मिली है.

Rishikesh Viral Reel
हाइलाइट्स
- महिला रील बनाते समय गंगा में बह गई.
- तीन दिन से पुलिस और एसडीआरएफ की खोज जारी.
- सोशल मीडिया की दीवानगी खतरनाक हो सकती है.
Rishikesh Reel: जनपद में हाल ही में एक बहुत ही दुखद और चौंकाने वाली घटना हुई है. इस घटना ने लोगों को यह सोचने पर मजबूर कर दिया है कि सोशल मीडिया की दीवानगी कभी-कभी कितनी खतरनाक हो सकती है. यह हादसा मणिकर्णिका घाट पर हुआ, जहां नेपाल की एक महिला रील बनाने के चक्कर में गंगा नदी के तेज बहाव में बह गई. यह घटना न केवल उस महिला के परिवार के लिए बल्कि पूरे समाज के लिए एक चेतावनी है.
“मम्मी-मम्मी” चिल्ला रही थी
पुलिस के अनुसार, 35 साल की पूर्णा नाम की महिला नेपाल के काठमांडू की रहने वाली थी. वह सोमवार शाम अपनी बेटी के साथ हरिद्वार के मणिकर्णिका घाट आई थी. गंगा में आचमन के बाद उसने बेटी को मोबाइल पकड़ा कर वीडियो बनाने को कहा. वह खुद गंगा के किनारे पत्थरों पर चढ़ते हुए बीच तक पहुंच गई. तभी उसका पैर फिसल गया और वह गहरे पानी में गिर गई. तेज बहाव के कारण वह जोशियाड़ा झील की ओर बहने लगी. यह सब उसकी बेटी के सामने हो रहा था, जो बार-बार “मम्मी-मम्मी” चिल्ला रही थी. लेकिन जब तक लोग कुछ समझ पाते, महिला आंखों से ओझल हो चुकी थी. घटना की जानकारी पुलिस और प्रशासन को तब मिली जब इस हादसे का वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो गया. वीडियो देखकर प्रशासन तुरंत हरकत में आया और पुलिस बल और एसडीआरएफ की टीम को मौके पर भेजा. गोताखोरों की मदद से महिला की तलाश शुरू हुई. लेकिन तीन दिन बीतने के बाद भी महिला का कोई सुराग नहीं मिला. गोताखोर झील और आसपास के इलाकों में लगातार खोज रहे हैं, लेकिन अभी तक सफलता नहीं मिली है.
छोटी सी गलती उसके जीवन का अंत बन जाएगी
यह घटना सोशल मीडिया के बढ़ते प्रभाव और रील संस्कृति पर सवाल उठाती है. आजकल रील बनाने की होड़ में लोग अपनी जान की परवाह किए बिना खतरनाक जगहों पर स्टंट करने लगते हैं. इस बार, दुर्भाग्यवश, इसकी कीमत एक मासूम बच्ची को अपनी मां को खोकर चुकानी पड़ रही है. महिला को शायद अंदाजा नहीं था कि नदी का बहाव इतना तेज होगा, और यह एक छोटी सी गलती उसके जीवन का अंत बन जाएगी.