Last Updated:
Jharkhand Education Department: झारखंड के शिक्षा विभाग ने सरकारी और सहायता प्राप्त स्कूलों के लिए नई छुट्टियों की लिस्ट जारी की है. गर्मी की छुट्टियां 22 मई से 4 जून तक रहेंगी, जबकि ठंडी की छुट्टियां 28 से 31 द…और पढ़ें

झारखंड के सरकारी स्कूल में इतने दिन रहेगी इस बार गर्मी की छुट्टी, दादी नानी घर ज
हाइलाइट्स
- झारखंड में गर्मी की छुट्टियां 22 मई से 4 जून तक रहेंगी.
- ठंडी की छुट्टियां 28 दिसंबर से 31 दिसंबर तक निर्धारित.
- उर्दू स्कूलों में शुक्रवार और अन्य स्कूलों में रविवार को छुट्टी होगी.
रांची. झारखंड के सरकारी और सहायता प्राप्त स्कूलों के लिए शिक्षा विभाग की तरफ से एक बड़ी खुशखबरी आई है. शिक्षा विभाग ने स्कूलों के लिए गर्मी और ठंडी छुट्टियों की नई लिस्ट जारी कर दी है. इस नई लिस्ट के मुताबिक, छात्र अब अपनी छुट्टियों को बेहतर तरीके से प्लान कर सकेंगे.
गर्मी की छुट्टियां
शिक्षा विभाग द्वारा जारी अधिसूचना के अनुसार, इस बार गर्मी की छुट्टियां 22 मई से 4 जून तक रहेंगी. पहले यह छुट्टियां 2 जून तक निर्धारित थीं, लेकिन लू और गर्मी को देखते हुए इसे बढ़ा कर 4 जून कर दिया गया है. हालांकि, जिला पदाधिकारी परिस्थिति के अनुसार छुट्टियों में बदलाव भी कर सकते हैं.
ठंडी की छुट्टियां
ठंडी की छुट्टियां इस बार 28 दिसंबर से 31 दिसंबर तक निर्धारित की गई हैं. यहां भी जिला पदाधिकारी मौसम और स्थानीय हालात को ध्यान में रखते हुए छुट्टियों में बदलाव कर सकते हैं.
साप्ताहिक छुट्टियां
साप्ताहिक छुट्टियों को लेकर भी एक नई जानकारी दी गई है. उर्दू स्कूलों और मदरसा में शुक्रवार को छुट्टी होगी, जबकि अन्य स्कूलों में रविवार को छुट्टी रहेगी.
पढ़ाई का नुकसान नहीं होने पाएगा
शिक्षा विभाग ने यह भी स्पष्ट किया है कि छुट्टियों के कारण पढ़ाई में कोई भी नुकसान न हो, इसके लिए रविवार को स्कूल खोलकर बच्चों को पढ़ाया जा सकता है. इसके अलावा, गणतंत्र दिवस और स्वतंत्रता दिवस पर स्कूलों में झंडा फहराना अनिवार्य होगा. यह नियम सरकारी, सहायता प्राप्त और मान्यता प्राप्त स्कूलों के लिए हैं. हालांकि, आवासीय स्कूलों (छात्रावास वाले स्कूल) पर यह नियम लागू नहीं होंगे.