Last Updated:
जमुई में जब एक स्कूल के बच्चों को अगली कक्षा के लिए उत्तीर्ण किया गया, तो अपने शिक्षक से बिछड़ने के गम में छात्राओं ने जो कुछ किया, उसे देखकर आप भी हैरान हो जाएंगे.

तबादले के बाद दहाड़ मारकर रोई छात्राएं
हाइलाइट्स
- जमुई के स्कूल में बच्चों की विदाई पर भावुक दृश्य.
- शिक्षक से बिछड़ने के गम में छात्राएं फूट-फूट कर रोईं.
- सोशल मीडिया पर वायरल हुआ भावुक विदाई का वीडियो.
जमुई:- चाहे बच्चे हो या शिक्षक, हर किसी को अपना स्कूल एक न एक दिन छोड़ना पड़ता है. कभी शिक्षकों का तबादला हो जाता है, तब उन्हें दूसरे स्कूल में जाना पड़ता है. कभी बच्चे स्कूल की कक्षा से उत्तीर्ण होकर आगे की पढ़ाई के लिए विभिन्न स्कूलों में चले जाते हैं. लेकिन जमुई में जब एक स्कूल के बच्चों को अगली कक्षा के लिए उत्तीर्ण किया गया, तो अपने शिक्षक से बिछड़ने के गम में छात्राओं ने जो कुछ किया, उसे देखकर आप भी हैरान हो जाएंगे.
विदाई के समय भावुक हुए बच्चे
स्कूल से ट्रांसफर की सूचना मिलने के बाद जब बच्चे आखरी दिन अपने विद्यालय पहुंचे, तो वह शिक्षक से लिपटकर ऐसे रोने लगे कि उसे देखकर आपका दिल भी भर जाएगा. मामला जमुई जिले में सामने आया है, जहां एक विद्यालय में पढ़ने वाले 8वीं कक्षा के छात्र-छात्राओं को जब स्कूल से विदाई दी जा रही थी. तब उन्होंने बेहद भावुक तरीके से स्कूल से विदाई ली. इस दौरान विद्यालय के शिक्षक से बिछड़ने का गम उनकी आंखों में उतर आया और छात्राएं दहाड़ मार कर रोने लगी. पूरा क्लासरूम एक साथ अपनी विदाई पर आंसू बहाने लगा.
बिहार के स्कूल में सामने आई यह तस्वीर
दरअसल यह पूरी घटना जमुई जिले में सामने आई है, जहां जमुई के उत्क्रमित मध्य विद्यालय कोनन में आठवीं कक्षा उत्तीर्ण कर नवमी कक्षा में प्रवेश पाने वाले बच्चों को विदाई दी जा रही थी. इस दौरान विद्यालय के छात्र-छात्राएं अपने प्रिय शिक्षक रंजीत कुमार से बिछड़ने के गम में फूट-फूट कर रोने लगीं. इसका वीडियो सोशल मीडिया पर सामने आया है.
दरअसल विद्यालय में आठवीं कक्षा की परीक्षा के बाद इसमें पढ़ने वाले 24 बच्चों का ट्रांसफर कर दिया गया. यह बच्चे आगे की पढ़ाई के लिए विभिन्न स्कूलों में चले जाएंगे. इस दौरान बच्चों को ट्रांसफर सर्टिफिकेट दिया गया. लेकिन इसी दौरान जब बच्चों को यह एहसास हुआ कि वह अगले दिन से अपने स्कूल नहीं आ पाएंगे और उनकी मुलाकात अपने शिक्षक से नहीं होगी, तब उनका दर्द उनसे सह नहीं गया और वह आंसुओं के साथ वह निकला.
शिक्षक से लिपटकर होने लगी छात्राएं
इस पूरी घटना का एक वीडियो भी सोशल मीडिया पर सामने आया है, जिसमें दिख रहा है कि क्लास में पढ़ रही सभी छात्राएं शिक्षक रंजीत कुमार से लिपटकर रोने लगीं. छात्राएं दहाड़ मारकर रो रही थी, कुछ लड़कियां आपस में लिपटकर आंसू बहा रही थी. इस दौरान शिक्षक रंजीत कुमार बच्चों को हौसला देते हुए भी दिखे और उन्हें शांत करते हुए भी दिखे. विद्यालय के छात्र भी इस दौरान रोते नजर आए.
सोशल मीडिया पर वायरल वीडियो
गौरतलब है कि अक्सर विद्यालय में पढ़ने वाले छात्रों को उच्च शिक्षा के लिए दूसरे स्कूल में जाना पड़ता है. लेकिन जमुई के इस विद्यालय से जो तस्वीर सामने आई है, वह सोशल मीडिया पर काफी वायरल हो रहा है. शिक्षक रंजीत कुमार ने कहा कि बच्चों का ट्रांसफर किया गया है और उन्हें ट्रांसफर सर्टिफिकेट भी दिया गया है.
उन्होंने बताया कि विद्यालय में पढ़ने वाले आठवीं कक्षा के बच्चों को परीक्षा के बाद दूसरे विद्यालय में भेजा गया है. जिस दौरान यह सब कुछ सामने आया है, यह पूरा वीडियो सोशल मीडिया पर काफी वायरल हो रहा है.