Tuesday, April 22, 2025
spot_img
HomeStatesझारखंडTarbuj ki kheti: न खेती का अनुभव, न जमीन अपनी...! फिर भी...

Tarbuj ki kheti: न खेती का अनुभव, न जमीन अपनी…! फिर भी झारखंड के इस किसान ने कर दिखाया कमाल, अब कमा रहा लाख


Last Updated:

Tarbuj ki kheti: हजारीबाग के एक किसान ने खेती की दुनिया में कमाल करके दिखाया है. इस किसान ने पहली बार बड़े स्तर पर 10 एकड़ में एक खास फसल की खेती की है, जिससे लाखों का मुनाफा कमा रहा है.

X
तरबूज 

तरबूज 

हाइलाइट्स

  • हजारीबाग के किसान ने 10 एकड़ में तरबूज की खेती की.
  • नरेश प्रसाद ने लीज पर जमीन लेकर तरबूज उगाए.
  • 15 लाख खर्च कर 5 लाख का तरबूज बेच चुके हैं.

हजारीबाग. गर्मी के मौसम में तरबूज खाना न केवल स्वास्थ्य के लिए लाभकारी होता है, बल्कि यह किसानों के लिए भी एक फायदेमंद फसल साबित हो रही है. पहले जहां उड़ीसा के बाजारों से हजारीबाग तरबूज मंगाए जाते थे. वहीं अब स्थानीय किसान भी बड़े पैमाने पर इसकी खेती करने लगे हैं. हजारीबाग जिले के कटकमदाग प्रखंड के आंघो गांव के किसान नरेश प्रसाद ने 10 एकड़ जमीन लीज पर लेकर तरबूज की खेती शुरू की है, जिससे उन्हें अच्छी आमदनी की उम्मीद है.

पहली बार बड़े स्तर पर खेती
लोकल 18 झारखंड से बातचीत के दौरान किसान नरेश प्रसाद ने बताया कि यह पहला साल है, जब उन्होंने इतने बड़े स्तर पर खेती की है. इससे पहले वे गांव में छोटे-मोटे काम या फिर कारपेंट्री किया करते थे, जिससे परिवार चलाने में कठिनाई हो रही थी. इसी कारण उन्होंने अपने तीन सहयोगियों के साथ मिलकर 10 एकड़ जमीन लीज पर लेकर तरबूज की खेती शुरू की.

उम्मीद से कम हुई पैदावार
नरेश प्रसाद ने आगे बताया कि इस बार पैदावार उम्मीद से कम हुई है और बाजार में भी फिलहाल अच्छा भाव नहीं मिल रहा है. अभी तरबूज की कीमत 9 से 12 रुपए प्रति किलो के बीच है. हालांकि, जैसे-जैसे गर्मी बढ़ेगी, इसकी मांग और कीमत दोनों में वृद्धि होगी. फिर भी उन्हें अच्छा मुनाफा हो रहा है.

हर दिन 2 टन की तुड़ाई
उन्होंने बताया कि खेत को तैयार करने और फसल की देखभाल में लगभग 15 लाख रुपये का खर्च आया है. अब तक वे 2.5 एकड़ जमीन से लगभग 5 लाख रुपये का तरबूज बेच चुके हैं. उनका अनुमान है कि आगे शेष खेत से 15 से 17 लाख रुपये का तरबूज और बेचा जा सकेगा. इस आमदनी से खेत में लगे उपकरणों और औजारों की लागत भी पूरी हो जाएगी.

homeagriculture

न खेती का अनुभव, न जमीन अपनी…! फिर भी झारखंड के इस किसान ने कर दिखाया कमाल



Source link

RELATED ARTICLES

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

- Advertisment -spot_img

Most Popular

Recent Comments