Wednesday, April 16, 2025
spot_img
HomeStatesउत्तराखंडUdham Singh Nagar News: सितारगंज के यश पाठक ने पास की SSC...

Udham Singh Nagar News: सितारगंज के यश पाठक ने पास की SSC CGL परीक्षा, बने CGDA ऑडिटर, सेल्फ स्टडी से पाया मुकाम


Last Updated:

Udham Singh Nagar News: ऊधम सिंह नगर जनपद के सितारगंज के रहने वाले यश पाठक ने कड़ी मेहनत और लगन के दम पर SSC CGL परीक्षा उत्तीर्ण की और अब वह CGDA मे ऑडिटर बन गए हैं. यश ने इस परीक्षा के लिए कोई कोचिंग नहीं की. …और पढ़ें

सितारगंज के यश पाठक ने बने CGDA ऑडिटर, सेल्फ स्टडी से पाया मुकाम

यश पाठक सितारगंज के रहने वाले हैं.

ऊधम सिंह नगर. उत्तराखंड के युवा आज हर क्षेत्र में कमाल कर रहे हैं. आज हम बात कर रहे हैं ऊधम सिंह नगर जिले के रहने वाले यश पाठक की, जिन्होंने कड़ी मेहनत और लगन के दम पर SSC CGL परीक्षा उत्तीर्ण की और अब वह CGDA मे ऑडिटर (लेखा परीक्षक) बन गए हैं. यश ने इस परीक्षा के लिए कोई कोचिंग नहीं की थी. सेल्फ स्टडी कर उन्होंने यह मुकाम हासिल किया. यश का चयन CGDA में ऑडिटर के पद पर होने से उनके परिजन गौरवांवित महसूस कर रहे हैं. उन्होंने अपनी इस सफलता से परिजनों सहित पूरे क्षेत्र का मान बढ़ाया है.

मिली जानकारी के अनुसार, यश पाठक ऊधम सिंह नगर जिले के सितारगंज के बमनपुरी के रहने वाले हैं. यश के पिता हरिनंदन पाठक दुकान चलाते हैं और उनकी माता सुनीता पाठक गृहिणी हैं. यश ने अपनी प्राथमिक से लेकर हाईस्कूल तक की पढ़ाई आरके माटा स्कूल से की. उन्होंने नानकमत्ता विद्या मंदिर से 11वीं और इंटरमीडिएट की शिक्षा पूरी की. इसके बाद यश ने पंतनगर विश्वविद्यालय से स्नातक की डिग्री हासिल की.

यश पाठक को सेल्फ स्टडी पर यकीन
यश पाठक ने कहा कि वह सेल्फ स्टडी पर यकीन रखते हैं. इस परीक्षा के लिए उन्होंने कोई कोचिंग नहीं ली बल्कि वह तैयारी के लिए सितारगंज की डिस्कवरी लाइब्रेरी जाया करते थे. उनकी दिन-रात की कड़ी मेहनत आखिरकार रंग लाई और आज वह CGDA में ऑडिटर बन गए हैं. यश की इस उपलब्धि के बाद उनके घर पर बधाई देने वालों का तांता लगा हुआ है, वहीं पूरे क्षेत्र में खुशी का माहौल है. हर कोई यश की बात करते हुए उनके शुरू से होनहार होने की कहानी बयां कर रहा है.

भूमिका अधिकारी ने पास की NDA परीक्षा
गौरतलब है कि हाल ही में अल्मोड़ा के रानीखेत के आर्मी पब्लिक स्कूल की छात्रा भूमिका अधिकारी ने अपनी कड़ी मेहनत से NDA की परीक्षा में सफलता हासिल की. भूमिका ने NDA की परीक्षा पास कर ऑल इंडिया में 58वीं रैंक हासिल की. भूमिका न केवल पढ़ाई में होनहार हैं बल्कि उन्होंने एनसीसी कैडेट के तौर पर भी अनुशासन, नेतृत्व कौशल और देशभक्ति का प्रदर्शन किया था. यश की तरह भूमिका भी एक सामान्य परिवार से ताल्लुक रखती हैं.

homeuttarakhand

सितारगंज के यश पाठक ने बने CGDA ऑडिटर, सेल्फ स्टडी से पाया मुकाम



Source link

RELATED ARTICLES

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

- Advertisment -spot_img

Most Popular

Recent Comments