Wednesday, April 16, 2025
spot_img
HomeStatesUPT20 Leagues: ग्रीन पार्क में चौके छक्कों की होगी बरसात, जानें टिकट...

UPT20 Leagues: ग्रीन पार्क में चौके छक्कों की होगी बरसात, जानें टिकट से लेकर पूरा शेड्यूल – Sports news UPT20 Leagues green park ground


Last Updated:

यूपी क्रिकेट लीग में नोएडा सुपर किंग्स और कानपुर सुपर स्टार्स से मुकाबले की शुरुआत होगी. नोएडा सुपर किंग्स के खिलाड़ियों में उत्साह भरने के लिए एक निजी होटल में जर्सी के अनावरण के साथ खिलाड़ियों की सूचि जारी की ग…और पढ़ें

X
नोएडा

नोएडा सुपर किंग्स

आयुष तिवारी/कानपुर. 30 अगस्त को कानपुर के ग्रीन पार्क स्टेडियम में क्रिकेट का रोमांचक मुकाबला देखने को मिलेगा. इस क्रिकेट लीग में नोएडा सुपर किंग्स और कानपुर सुपर स्टार्स से मुकाबले की शुरुआत होगी. नोएडा सुपर किंग्स के खिलाड़ियों में उत्साह भरने के लिए एक निजी होटल में जर्सी के अनावरण के साथ खिलाड़ियों की सूचि जारी की गई. समाविस्ट एनर्जी सोल्यूशन प्राइवेट लिमिटेड की फ्रेंचाइजी ने टीम नोएडा सुपर किंग्स की जर्सी का अनावरण बड़े ही धूमधाम से किया.

समाविस्ट एनर्जी सोल्यूशन प्राइवेट लिमिटेड के ओनर आनंद कनौडिया ने इस अवसर पर हर्ष व्यक्त करते हुए कहा कि उनकी टीम के खिलाडी मैच में बेहतरीन प्रदर्शन करेंगे. उन्होंने बताया सभी मैच ग्रीन पार्क में खेले जाएंगे. इस लीग में 30 मैच होंगे. जिसमे दो-दो मैच पांच टीमों के साथ खेले जाएंगे और इसमें दो सेमीफाइनल और एक फाइनल मैच होगा.

आज से ऑनलाइन टिकट की हुई शुरुआत

यूपी टी-20 लीग के लिए टिकटों की बिक्री सोमवार से ऑनलाइन पेटीएम के जरिए शुरू हो गई. यही नहीं, टूर्नामेंट शुरू होने के एक-दो दिन बाद भी ऑफलाइन काउंटर बनाकर भी टिकटों को बेचा जाएगा. ऑनलाइन टिकटों का मूल्य 100, 200 और 400 रुपये रखा गया है. ऑनलाइन टिकट खरीदने वाले लोगों को अगर दिक्कत होगी तो उनके लिए काउंटर भी ग्रीनपार्क में बनेगा. यूपीसीए नौ गैलरी के टिकट शहरवासियों को बेचेगा. यूपीसीए के सीईओ अंकित चटर्जी ने बताया कि टिकटों की दरें निर्धारित हो गई हैं.

homesports

ग्रीन पार्क में चौके छक्कों की होगी बरसात, 30 अगस्त को होगी यूपी टी-20 लीग



Source link

RELATED ARTICLES

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

- Advertisment -spot_img

Most Popular

Recent Comments