Last Updated:
Uttarakhand Weather News: मौसम निदेशक डॉ बिक्रम सिंह ने कहा कि आज (बुधवार) राज्य के पहाड़ से लेकर मैदानी इलाकों के कुछ हिस्सों में बारिश देखने को मिल सकती है. शेष जिलों का मौसम साफ रहेगा.

उत्तराखंड में आज बारिश हो सकती है.
देहरादून. उत्तराखंड (Uttarakhand Weather Today) में पहाड़ी इलाकों में आज (बुधवार) एक बार फिर मौसम करवट ले सकता है. प्रदेश में कहीं-कहीं तेज गर्जन के साथ आकाशीय बिजली चमकने की संभावना है. पिछले हफ्ते झक्कड़, बारिश, ओलावृष्टि और उच्च हिमालयी क्षेत्रों में बर्फबारी से प्रदेश में एक बार फिर ठंड लौट आई थी लेकिन इसके बाद चटख धूप खिलने से मैदानी जिलों में उमस बढ़ गई. आज से मौसम में फिर बदलाव देखा जा सकता है. बुधवार से शुरू हुआ बारिश का दौर अगले चार दिनों तक जारी रहने वाला है. वहीं 19 अप्रैल को प्रदेश के ज्यादातर जिलों में बारिश होने की संभावना है. मौसम विभाग के पूर्वानुमान के मुताबिक, आज उत्तरकाशी, चमोली, पिथौरागढ़, बागेश्वर, टिहरी, रुद्रप्रयाग और देहरादून में कहीं-कहीं बारिश हो सकती है. विभाग ने इन जिलों के लिए आकाशीय बिजली को लेकर येलो अलर्ट जारी किया है.
देहरादून स्थित मौसम विज्ञान केंद्र निदेशक डॉ बिक्रम सिंह ने जानकारी देते हुए कहा कि आज राज्य के पहाड़ से लेकर मैदानी जिलों के कुछ हिस्सों में बारिश देखने को मिल सकती है जबकि शेष जिलों का मौसम साफ रहने की संभावना है. बारिश से तापमान का ग्राफ नीचे आ सकता है. मौसम विभाग ने कुछ जिलों के लिए आकाशीय बिजली को लेकर येलो अलर्ट भी जारी किया है, इसलिए इन जिलों में लोग अनावश्यक बाहर न जाएं और जाएं भी तो सावधानीपूर्वक सफर करें. उन्होंने कहा कि हमने कुछ दिनों पहले ही देखा था कि मौसम में बदलाव के चलते उत्तराखंड में जगह-जगह नुकसान की खबरें सामने आई थीं. बहरहाल आज राजधानी देहरादून में आंशिक रूप से बादल छाए रहने की संभावना है जबकि कुछ क्षेत्रों में गर्जन वाले बादल बन सकते हैं. कुछ हिस्सों में बारिश भी हो सकती है. आज देहरादून का अधिकतम तापमान 34 डिग्री और न्यूनतम तापमान 20 डिग्री सेल्सियस रहने का अनुमान है.
देहरादून का अधिकतम तापमान 33.6 डिग्री सेल्सियस
मौसम विज्ञान केंद्र से मिली जानकारी के मुताबिक, मंगलवार को देहरादून का अधिकतम तापमान 33.6 डिग्री और न्यूनतम तापमान 19.9 सेल्सियस दर्ज किया गया. पंतनगर का अधिकतम तापमान 35.5 डिग्री और न्यूनतम तापमान 19 डिग्री सेल्सियस रहा. मुक्तेश्वर का अधिकतम तापमान 21.1 डिग्री और न्यूनतम तापमान 10.3 डिग्री सेल्सियस रहा. नई टिहरी का अधिकतम तापमान 22.8 डिग्री और न्यूनतम तापमान 14.1 डिग्री सेल्सियस दर्ज किया गया. मंगलवार को देहरादून का वायु गुणवत्ता सूचकांक यानी एयर क्वालिटी इंडेक्स (Dehradun AQI) 134 दर्ज किया गया, जो खराब श्रेणी में आता है.