Thursday, April 17, 2025
spot_img
HomeNewsक्रिकेटVIDEO: आईपीएल की टीम में अनोखी सजा, हारने वाले खिलाड़ियों को खिलाई...

VIDEO: आईपीएल की टीम में अनोखी सजा, हारने वाले खिलाड़ियों को खिलाई मिर्ची, ऑरेंज कैप होल्डर की निकल गई चीख…


Last Updated:

आईपीएल की टीम लखनऊ सुपरजायंट्स ने हारने वाले खिलाड़ियों को अनोखी सजा दी. उसने इंट्रा फुटबॉल मैच हारने वाले खिलाड़ियों को मिर्च खाने की सजा दी. इस सजा से सबसे ज्यादा परेशान विदेशी खिलाड़ी नजर आए.

IPL टीम में अनोखी सजा, हारने वालों को खिलाई मिर्ची, निकलस की निकली चीख, VIDEO

आईपीएल टीम LSG ने हारने वाले खिलाड़ियों को अनोखी सजादी. (LSG Instagram)

हाइलाइट्स

  • आईपीएल की टीम ने हारने वाले खिलाड़ियों को दी अनोखी सजा.
  • लखनऊ सुपरजायंट्स ने निकाला सजा देने का अनूठा तरीका.
  • वेस्टइंडीज के निकलस पूरन की सजा के बाद निकल गई चीख.

नई दिल्ली. आईपीएल 2025 में सबसे अधिक रन बनाने वाले खिलाड़ी को ऐसी सजा कि उसकी चीख निकल जाए. जी हां, यह सच है. टूर्नामेंट में सबसे अधिक रन बनाने वाले निकलस पूरन को इंट्रा टीम गेम में हारने के चलते कोच और कप्तान ने मिलकर मिर्ची खिलाई. मिर्ची खाने के बाद इस कैरेबियन क्रिकेटर की हालत देखने लायक थी. मिर्ची खाने के बाद निकसल का चेहरा लाल पड़ गया और खुद को काफी देर तक रोकनके  बाद भी अंत में उनकी चीख निकल गई. आइए जानते हैं कि लखनऊ सुपरजायंट्स में आखिर यह सब चल क्या रहा है.

आईपीएल के मैच तब होते हैं जब भारत में कड़ाके की गर्मी पड़ती है. उस पर लखनऊ सुपरजायंट्स (एलएसजी) का चिली चैलेंज का आइडिया बेहद डरावना है. लखनऊ के टीम प्रबंधन ने अपने खिलाड़ियों  में जोश लाने का गजब का तरीका निकाला. उसने एक इंट्रा-टीम फुटबॉल मैच में हारने वाले खिलाड़ियों को मिर्च खाने की सजा दी.

लखनऊ सुपरजायंट्स के कोच जस्टिन लेंगर ने सजा की शुरुआत के लिए सबसे पहले युवराज चौधरी को बुलाया.  हालांकि, हिम्मत दिखाते हुए सबसे पहले सामने आए हिम्मत सिंह, जिन्हें मिचेल मार्श के नहीं खेलने पर डेब्यू का मौका मिला था. बहरहाल लौटते हैं सजा की ओर और हुआ ये कि हिम्मत सिंह ने मिर्ची तो खाई लेकिन इसके बाद उन्हें दही का रुख करना पड़ा. उन्होंने दही खाकर जुबान पर लगी आग को शांत किया. इसके बाद मैथ्यू ब्रीट्ज़के की बारी और और फिर युवराज चौधरी ने मिर्च खाई.





Source link

RELATED ARTICLES

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

- Advertisment -spot_img

Most Popular

Recent Comments