Thursday, April 17, 2025
spot_img
HomeStatesछत्तीसगढ़Viral Disease: केदाई पाड़ो में बच्चों के सिकुड़ने लगे हाथ, फैला खुजली...

Viral Disease: केदाई पाड़ो में बच्चों के सिकुड़ने लगे हाथ, फैला खुजली का भयंकर संक्रमण, अब जाकर खुली स्वास्थ्य विभाग की नींद


Last Updated:

Viral Disease: केदाई पड़ो मोहल्ला में कुल 38 पंडो परिवार निवास करते हैं. यहां बच्चों के हाथों पर चमड़ी संबंधी संक्रमण फैला हुआ है. स्थानीय लोगों का मानना है कि यह संक्रमण विजय वेस्ट कोयला क्षेत्र के प्रदूषित पा…और पढ़ें

X
Image 

Image 

हाइलाइट्स

  • केदाई पड़ो मोहल्ले में बच्चों में फैली खुजली की बीमारी
  • प्रदूषित पानी के संपर्क से हुआ संक्रमण
  • स्वास्थ्य विभाग ने शुरू की उपचार और निगरानी

कोरबा. पोड़ी उपरोड़ा ब्लॉक के ग्राम पंचायत अडसरा के आश्रित ग्राम केदाई पड़ो मोहल्ला में बच्चों में खुजली की बीमारी फैलने से हड़कंप मच गया है. गंदे पानी के संक्रमण से फैल रही यह बीमारी एक व्यक्ति से दूसरे व्यक्ति को छूने से भी फैल रही है, जिसके कारण मोहल्ले में कई बच्चे इसकी चपेट में आ गए हैं.

त्वचा के नीचे सुरंगें बनाकर रहते हैं माइट्स
स्वास्थ्य विभाग ने तत्काल हरकत में आते हुए गांव में कैंप लगाकर बच्चों का उपचार शुरू कर दिया है. मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी (सीएमएचओ) एस. एन. केसरी ने बताया कि यह खुजली, जिसे चिकित्सा विज्ञान में ‘स्कैबीज’ के नाम से जाना जाता है, एक त्वचा रोग है जो सरकोप्टेस स्कैबी नामक छोटे कीड़ों (माइट्स) के कारण होता है. ये माइट्स त्वचा के नीचे सुरंगें बनाकर रहते हैं, जिससे तेज खुजली और रैश होते हैं. सीएमएचओ ने बताया कि यह दवाओं से धीरे-धीरे ठीक होता है.

फैला हुआ है चमड़ी संबंधी संक्रमण 
जानकारी के अनुसार, केदाई पड़ो मोहल्ला में कुल 38 पंडो परिवार निवास करते हैं. यहां बच्चों के हाथों पर चमड़ी संबंधी संक्रमण फैला हुआ है. स्थानीय लोगों का मानना है कि यह संक्रमण विजय वेस्ट कोयला क्षेत्र के प्रदूषित पानी के संपर्क में आने से हुआ है, जिसने गांव के आसपास के कई लोगों को प्रभावित किया है.

बच्चों के सिकुड़ जा रहे हाथ
बीमारी से प्रभावित बच्चों के हाथ सिकुड़ जा रहे हैं और उन्हें बुखार भी आ रहा है. वहीं, बड़े लोगों को भी पूरे शरीर में बड़े पैमाने पर खुजली की शिकायत है, जो तेजी से यहां के निवासियों में फैल रही है. यह ध्यान देने योग्य है कि केदाई पड़ो मोहल्ला पंडो आदिवासी समुदाय का निवास स्थान है, जिसे राष्ट्रपति दत्तक पुत्र के रूप में भी मान्यता प्राप्त है. समुदाय में इस बीमारी के प्रकोप से चिंता का माहौल है.

प्रदूषित पानी के संपर्क से दूर आने की सलाह 
स्वास्थ्य विभाग की टीम गांव में लगातार निगरानी रख रही है और प्रभावित लोगों को आवश्यक दवाएं और उपचार प्रदान कर रही है. अधिकारियों ने लोगों को साफ-सफाई रखने और प्रदूषित पानी के संपर्क में आने से बचने की सलाह दी है. साथ ही, स्वास्थ्य विभाग ने लोगों को बीमारी के शुरुआती लक्षणों के बारे में जागरूक किया है और तुरंत चिकित्सा सलाह लेने के लिए कहा है. अधिकारियों ने आश्वासन दिया है कि वे स्थिति पर पूरी नजर रख रहे हैं और बीमारी को फैलने से रोकने के लिए सभी आवश्यक कदम उठा रहे हैं.

homechhattisgarh

उड़ जाएंगे होश, ये कैसी अजीब बीमारी! कोरबा में सिकुड़ने लगे लोगों के हाथ



Source link

RELATED ARTICLES

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

- Advertisment -spot_img

Most Popular

Recent Comments