Last Updated:
आईपीएल सीज़न 18 की टॉप सिक्स टीमों में कुँवारे कप्तानों की टीम है . गिल की गुजरात जायंटस लगातार डामिनेट कर रही है तो पंत की दिल्ली में लगातार प्वाइंट्स टैली में हलचल मचाए हुआ है . अय्यर की पंजाब भी लगातार बेहतर…और पढ़ें

IPL 2025 की ट्रॉफी जीत सकता है कोई कुंवारा कप्तान
हाइलाइट्स
- गिल, पंत और अय्यर की टीमों का शानदार प्रदर्शन.
- आईपीएल 2025 में कुंवारे कप्तानों के जीतने के चांस ज्यादा.
- गिल, पंत और अय्यर की जर्सी नंबर 6 के करीब.
नई दिल्ली. ग्रह नक्षत्र, क़िस्मत और जीरो से हीरो और हीरो से ज़ीरो बनाती है . ये बात आम ज़िंदगी के साथ साथ खेल के मैदान पर भी लागू होती है . ख़ास तौर पर जब आईपीएल जैसा बड़ा टूर्नामेंट चल रहा हो तो हर कोई जानने को बेताब होता है कि इस बार कौन सी टीम और उसकी कप्तान ट्रॉफी जीतने वाला है .
फ़ॉर्म के लिहाज़ से टीम के बैलेंस को देखते हुए और टूर्नामेंट में टीमों का सफ़र देखते हुए एक्सपर्ट्स अपनी राय बना लेते हैं . वहीं कुछ लोग न्यूमरोलॉजी और ग्रहों की चाल से कप्तानों के क़िस्मत कनेक्शन का अंदाज़ा लगाते हैं. और सब कुछ मिलाकर हम इस सीज़न 18 में टीमों का आंकलन करें तो तीन ऐसे नाम निकल कर आएँगे जो आपको हैरान कर देंगे .
कुंवारा कप्तान जीत सकता है ट्रॉफी
वैसे इस सीज़न में अभी तक की तस्वीर धुंधला ही नज़र आ रही है और इसको साफ़ करने के लिए लीक से अलग जा कर कुछ ज्योतिषाचार्य से बात की तो जो बात निकलकर सामने आई वो भारतीय क्रिकेट के लिए बड़ी ख़ुशख़बरी है क्योंकि जो-तीन ज्योतिषियों का दावा है कि 2025 में शुक्र बहुत ताकतवर है इसलिए कुँवारे कप्तानों के पास सफल होने के चांस ज़्यादा है . जब आईपीएल के इस सीज़न में कुवांरे कप्तानों की खोज की गई तो उसमें तीन नाम शुभमन गिल , ऋषभ पंत और श्रेयस अय्यर ऐसे कप्तान मिले जो कुंवारे हैं और उनकी टीम अच्छा प्रदर्शन कर रही है .
न्यूमरोलॉजी का लॉजिक
शुक्र का लकी नंबर वैसे तो 6 होता है पर कई गणित शास्त्री इस साल को ऑड नंबर का साल मानते हैं और ऐसे में अगर आप तीनों कुंवारे कप्तानों की जर्सी पर नज़र डालेंगे तो पाएंगे कि ऋषभ पंत की जर्सी 17, शभमन गिल की 77 और श्रेयस अय्यर का जर्सी नंबर 41 है यानि गणित के लिहाज़ से भी तीनों के जीतने के चांस हैं और इनके नंबर का जोड़ घटाना करेंगे तो सबका नंबर 6 के बहुत पास निकल कर आएगा.
गिल, पंत , अय्यर का प्रदर्शन
आईपीएल सीज़न 18 की टॉप सिक्स टीमों में कुँवारे कप्तानों की टीम है . गिल की गुजरात जायंटस लगातार डामिनेट कर रही है तो पंत की दिल्ली में लगातार प्वाइंट्स टैली में हलचल मचाए हुआ है . अय्यर की पंजाब भी लगातार बेहतरीन क्रिकेट खेल रही है और तमाम एक्सपर्ट्स इस टीम को टॉप फ़ोर में देख रहे है .बल्लेबाजी में अय्यर ने 5 मैचों में 250 रन बना दिए हैं वहीं गिल भी अब तक 208 रन बना चुके हैं. चेन्नई के खिलाफ अर्धशतक लगाकर पंत ने भी फॉर्म में होने के संकेत दिए है . कुल मिलाकर प्रदर्शन , टीम में मैच विनर्स की उपस्थिति और कप्तानों का क़िस्मत कनेक्शन इनमें से किसी टीम के चैंपियन बना दे तो चौंकिएगा मत .