Thursday, April 17, 2025
spot_img
HomeStatesछत्तीसगढ़इससे सस्ता और कहा! गर्मी में स्टाइलिश और ब्रांडेड कपड़ों की भरमार,...

इससे सस्ता और कहा! गर्मी में स्टाइलिश और ब्रांडेड कपड़ों की भरमार, राजधानी में यहां समर स्पेशल ऑफर शुरू


Last Updated:

रायपुर के गोल बाजार में महिलाओं के लिए समर स्पेशल ऑफर चला रहा है. यहां ट्रेंडी और कंफर्टेबल कपड़े 100 रुपए से शुरू होते हैं. टॉप, जीन्स, कुर्ती, प्लाजो आदि किफायती दामों पर उपलब्ध हैं.

X
समर

समर स्पेशल ऑफर

हाइलाइट्स

  • ईरा फैशन में समर स्पेशल ऑफर शुरू.
  • कपड़े मात्र 100 रुपए से शुरू.
  • गोल बाजार में स्थित ईरा फैशन.

रायपुर. राजधानी के प्रमुख बाजार गोल बाजार में स्थित ईरा फैशन नामक दुकान पर इन दिनों लड़कियों और महिलाओं के लिए खास समर स्पेशल ऑफर चल रहा है. गर्मी के मौसम में फैशन का तड़का लगाने वालों के लिए यह जगह एक बेहतरीन विकल्प बनकर उभरी है. यहां ट्रेंडी और कंफर्टेबल कपड़ों का बड़ा कलेक्शन बेहद ही किफायती दामों पर उपलब्ध है.

ईरा फैशन में टॉप, जीन्स, कुर्ती, प्लाजो, नाइटी, पैंट, मीडी, लोवर, कैपरी, टी-शर्ट, शर्ट, स्कर्ट और ट्राउजर जैसे कई विकल्प मौजूद हैं. ग्राहकों को आकर्षित करने के लिए कपड़ों की कीमत बेहद कम रखी गई है. यहां लड़कियों के लिए कपड़े मात्र 100 रुपए से शुरू हो जाते हैं, जो बजट फ्रेंडली फैशन की चाहत रखने वालों के लिए किसी खुशखबरी से कम नहीं है. दुकान के कर्मचारी सागर साहू ने जानकारी देते हुए बताया कि यहां टॉप, डाउन शोल्डर डिजाइन, प्लाजो पैंट, पॉपकॉर्न फैब्रिक से बने आउटफिट्स, फॉर्मल पैंट और लेटेस्ट वन पीस कलेक्शन सिर्फ 350 रुपए में उपलब्ध है. इसके अलावा, स्टाइलिश प्लाजो की कीमत 250 रुपए, फॉर्मल पैंट सिर्फ 300 रुपए और नाइट सूट भी 300 रुपए में मिल रहा है.

कलेक्शन भी है काफी खास
नाइट सूट की खासियत यह है कि यह दो पैटर्न में उपलब्ध है. शर्ट पैटर्न और कप्तान पैटर्न, जो कि L, XXL और फ्री साइज में मिल रहे हैं. ये कपड़े न केवल स्टाइलिश हैं, बल्कि गर्मी के मौसम के लिहाज से आरामदायक भी हैं. यह खास ऑफर उन ग्राहकों को ध्यान में रखकर शुरू की गई है, जो सीमित बजट में स्टाइलिश और ट्रेंडी कपड़े पहनना पसंद करते हैं. कम कीमत में लेटेस्ट फैशन उपलब्ध कराने वाली यह दुकान युवतियों के बीच खासा लोकप्रिय हो रही है. अगर आप भी इस गर्मी में खुद को नया और ट्रेंडी लुक देना चाहती हैं, तो एक बार ईरा फैशन जरूर आ सकते हैं. गोल बाजार स्थित इस दुकान में समर कलेक्शन हर किसी के लिए कुछ खास लेकर आया है.

homechhattisgarh

गर्मी में सस्ते स्टाइलिश और ब्रांडेड कपड़ों की भरमार, यहां समर स्पेशल ऑफर शुरू



Source link

RELATED ARTICLES

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

- Advertisment -spot_img

Most Popular

Recent Comments