Thursday, April 17, 2025
spot_img
HomeStatesउत्तराखंडइस नेशनल प्रतियोगिता के लिए उत्तराखंड में टीम का चयन शुरू, यहां...

इस नेशनल प्रतियोगिता के लिए उत्तराखंड में टीम का चयन शुरू, यहां चल रहा ट्रायल


Last Updated:

Ramnagar News: उत्तराखंड की टीम के चयन की प्रक्रिया चीफ ऑफ आर्मी स्टाफ ओपन नेशनल बॉक्सिंग चैंपियनशिप के लिए रामनगर में शुरू हो चुकी है. चयन ट्रायल्स में विभिन्न जिलों से युवा मुक्केबाज़ हिस्सा ले रहे हैं.

X
रामनगर

रामनगर में चीफ ऑफ आर्मी स्टाफ बॉक्सिंग चैंपियनशिप के ट्रायल चल रहे हैं

रामनगर. देश की पहली  चीफ ऑफ आर्मी स्टाफ ओपन नेशनल बॉक्सिंग चैंपियनशिप के लिए उत्तराखंड की टीम के चयन की प्रक्रिया युद्धस्तर पर शुरू हो चुकी है. यह प्रतिष्ठित राष्ट्रीय प्रतियोगिता 27 अप्रैल से 1 मई तक महाराष्ट्र के पुणे में आयोजित की जाएगी. राज्य की टीम में जगह बनाने के लिए उत्तराखंड के विभिन्न जिलों से आए युवा मुक्केबाज़ नैनीताल जिले के राजकीय महाविद्यालय रामनगर के बॉक्सिंग रिंग में अपना दमखम दिखा रहे हैं.

देहरादून, हरिद्वार, पिथौरागढ़, चमौली, नैनीताल, चंपावत, हल्द्वानी और मुनस्यारी समेत प्रदेश के लगभग सभी जिलों से प्रतिभागी ट्रायल में पहुंचे हैं. उत्तराखंड बॉक्सिंग एसोसिएशन के बैनर तले आयोजित इस चयन ट्रायल में खिलाड़ियों ने अपने-अपने वजन वर्ग के अनुसार प्रदर्शन किया. चयन प्रक्रिया पूरी तरह पारदर्शी और प्रदर्शन आधारित रखी गई है, जिससे सबसे सक्षम मुक्केबाज़ों को प्रतिनिधित्व का मौका मिल सके.

इन भार वर्गो में हिस्सा ले रहे खिलाड़ी

ट्रायल्स निम्नलिखित वजन वर्गों में हो रहे हैं. 47-50 किग्रा, 55 किग्रा, 60 किग्रा, 65 किग्रा, 70 किग्रा, 75 किग्रा, 80 किग्रा, 85 किग्रा और 90 किग्रा. चयन स्थल पर खिलाड़ियों में जबरदस्त उत्साह देखा जा रहा है. युवाओं ने इस अवसर को अपने करियर का टर्निंग पॉइंट मानते हुए महीनों की मेहनत और तैयारी के साथ भाग लिया है. उत्तराखंड बॉक्सिंग एसोसिएशन के अधिकारियों का कहना है कि चयनित खिलाड़ी राज्य की प्रतिनिधि टीम के रूप में पुणे में हिस्सा लेंगे. यह प्रतियोगिता न केवल राष्ट्रीय पहचान दिलाने का माध्यम है, बल्कि अंतरराष्ट्रीय स्तर पर पहुंचने का भी सुनहरा मौका है. खास बात यह है कि ट्रायल पूरी तरह प्रोफेशनल तरीके से आयोजित किया गया है. मेडिकल सुविधा, सुरक्षा और खेल उपकरणों की बेहतरीन व्यवस्था की गई है. खिलाड़ियों के साथ उनके कोच और परिजन भी उत्साह बढ़ाने के लिए मौजूद हैं. इस आयोजन से न सिर्फ राज्य की मुक्केबाज़ी को नई ऊर्जा मिली है, बल्कि रामनगर जैसे छोटे शहर में स्पोर्ट्स कल्चर को भी बढ़ावा मिल रहा है. उत्तराखंड की टीम से बड़ी उम्मीदें हैं कि ये युवा खिलाड़ी राष्ट्रीय और अंतरराष्ट्रीय मंच पर राज्य और देश का नाम रोशन करेंगे.

homeuttarakhand

इस नेशनल प्रतियोगिता के लिए उत्तराखंड में टीम का चयन शुरू, यहां चल रहा ट्रायल



Source link

RELATED ARTICLES

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

- Advertisment -spot_img

Most Popular

Recent Comments