Thursday, April 17, 2025
spot_img
HomeOMGजिस घर में रहता था शख्स, उसमें थी अंधेरी सुरंग, हिम्मत करके...

जिस घर में रहता था शख्स, उसमें थी अंधेरी सुरंग, हिम्मत करके घुसा अंदर, तो पहुंचा ‘दूसरी दुनिया’ में!


Last Updated:

शख्स ने सोशल मीडिया पर तस्वीरों के साथ दिखाया है कि उसे अपने ही घर में एक रहस्यमय दूसरी दुनिया मिल गई. यहां पर उसने जो चीज़ें देखीं, वो डरावनी और अजीब थीं. ये पूरा किस्सा लड़के ने सार्वजनिक तौर पर बताया है.

जिस घर में रहता था शख्स, उसमें थी अंधेरी सुरंग, पहुंचाती थी दूसरी दुनिया में!

घर के नीचे छिपी थी दूसरी दुनिया. (Credit- Reddit/r/creepy)

अगर आप किसी पुराने घर में जाते हैं, तो आप उसके चप्पे-चप्पे को जान लेना चाहते हैं. ऐसा ही होता है, जब आप कोई नया घर खरीदकर उसमें शिफ्ट हुए हों. कई बार ऐसा भी हो जाता है कि खुद मालिक को ही नहीं पता होता है कि घर में कोई रहस्यमय तहखाना या छिपी हुई जगह है, जो कभी इस्तेमाल में आई ही नहीं. एक शख्स के साथ भी ऐसा ही हुआ.

सोशल मीडिया पर उसने अपने साथ हुई ऐसी घटना के बारे में बताया, जिसे सुनकर आपको ये किसी फिल्मी कहानी की तरह लगेगा. शख्स ने सोशल मीडिया पर तस्वीरों के साथ दिखाया है कि उसे अपने ही घर में एक रहस्यमय दूसरी दुनिया मिल गई. यहां पर उसने जो चीज़ें देखीं, वो डरावनी और अजीब थीं. ये पूरा किस्सा लड़के ने सार्वजनिक तौर पर बताया है.

घर के नीचे थी रहस्यमय दुनिया
शख्स ने अपने साथ हुई ऐसी घटना के बारे में बताया है, जिसे सुनकर आप खौफ से कांप जाएंगे. शख्स ने बताया कि उसे हमेशा कुछ अलग और नया ढूंढने की चाहत रहती है. इसी के चलते उसने अपने ही घर में एक ऐसी जगह ढूंढ निकाली, जहां कुछ अलग ही दुनिया बसी हुई थी. दरअसल उसके घर के नीचे एक लंबी और अंधेरी सुरंग थी, जो अंदर जाकर कुल 5 कमरों से मिल रही थी. इन कमरों खून के धब्बों वाले कंबल, पानी और सीलन से भरी दीवारें थीं.

found a network of tunnels and rooms under my house
byu/Visible_Sale4845 increepy



Source link

RELATED ARTICLES

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

- Advertisment -spot_img

Most Popular

Recent Comments