Last Updated:
Varuthini Ekadashi 2025 : एकादशी का व्रत करने से भगवान विष्णु की कृपा सदैव बनी रहती है. धन के भंडार खाली नहीं होते हैं. इस दिन व्रत ऱखने के कई चमत्कारी लाभ होते हैं.

वरुथिनी एकादशी 2025
हाइलाइट्स
- वरुथिनी एकादशी का व्रत 24 अप्रैल को पड़ रहा है.
- व्रत से जन्म मरण के चक्र से मुक्ति मिलती है.
- व्रत करने से कन्यादान के समान फल प्राप्त होता है.
हरिद्वार. शास्त्रों के अनुसार साल में 24 पक्ष होते हैं और हर एक पक्ष में एकादशी तिथि का आगमन होता है. एकादशी तिथि भगवान विष्णु को समर्पित तिथि है. हिंदू वर्ष में कुल 24 एकादशी का आगमन मानव कल्याण के लिए होता है. इन सभी 24 एकादशी का अपना-अपना महत्त्व बताया गया है. वैशाख मास भगवान विष्णु को समर्पित महीना है. इस मास की एकादशी तिथि विशेष फल प्रदान करने वाली है. 24 अप्रैल गुरुवार के दिन वरुथिनी एकादशी का आगमन हो रहा है. इस दिन एकादशी का व्रत नियम अनुसार करने पर जन्म मरण के चक्र से मुक्ति मिलती है. इसके अनेक चमत्कारी लाभ हैं.
स्त्रोत, मंत्र का पाठ
हरिद्वार के विद्वान ज्योतिषी पंडित श्रीधर शास्त्री बताते हैं कि साल में आने वाली सभी 24 एकादशी भगवान विष्णु को समर्पित होती हैं. एकादशी का व्रत करने से भगवान विष्णु की कृपा सदैव बनी रहती है और धन के भंडार कभी खाली नहीं होते हैं. हिंदू कैलेंडर के अनुसार, साल में आने वाला वैशाख मास भगवान विष्णु को समर्पित है. इस मास में यदि भगवान विष्णु के स्त्रोत, मंत्र आदि का पाठ या जाप किया जाए तो जीवन में कभी भी कोई समस्या नहीं आती है. वैशाख कृष्ण पक्ष की एकादशी तिथि का आगमन 24 अप्रैल गुरुवार के दिन होगा. वैशाख कृष्ण पक्ष में वरुथिनी एकादशी का आगमन होता है. इस एकादशी का व्रत नियम अनुसार करने पर जीवन मरण के सभी बंधन टूट जाते हैं और साधक को कन्यादान के समान फल प्राप्त होता है.
कई गुना लाभ
पंडित श्रीधर शास्त्री के अनुसार, वरुथिनी एकादशी बृहस्पतिवार के दिन होगी. बृहस्पतिवार का दिन भगवान विष्णु को समर्पित होता है और एकादशी का व्रत भी भगवान विष्णु के निमित्त ही की जाती है. साल 2025 में वरुथिनी एकादशी गुरुवार के दिन होने से इसका साधकों को कई गुना लाभ मिलेगा. वरुथिनी एकादशी का व्रत विधि विधान से करने पर कार्यों में होने वाली रुकावट, बाधा भगवान विष्णु की कृपा से खत्म हो जाएंगे. एकादशी का अक्षय फल प्राप्त होगा.
नोट : वरुथिनी एकादशी के बारे में ज्यादा जानकारी करने के लिए आप हरिद्वार के विद्वान ज्योतिषी पंडित श्रीधर शास्त्री से उनके फोन नंबर 9557125411 और 9997509443 पर संपर्क कर सकते हैं.