Thursday, April 17, 2025
spot_img
HomeNewsअमेरिकाडोनाल्ड ट्रंप और बेंजामिन नेतन्याहू की मुलाकात के बाद प्रेस कॉन्फ्रेंस रद्द

डोनाल्ड ट्रंप और बेंजामिन नेतन्याहू की मुलाकात के बाद प्रेस कॉन्फ्रेंस रद्द


Last Updated:

Trump Tariff News: अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप और इजरायली प्रधानमंत्री बेंजामिन नेतन्याहू की मुलाकात के बाद प्रेस कॉन्फ्रेंस रद्द कर दी गई. टैरिफ पॉलिसी पर बढ़ते दबाव के कारण यह फैसला लिया गया.

टैरिफ पर सवालों से भाग रहे ट्रंप? नेतन्याहू से मिले पर प्रेस कॉन्फ्रेंस रद्द

दावा, अमेरिकी बाजार से 7 ट्रिलियन डॉलर डूब चुके हैं.

हाइलाइट्स

  • ट्रंप और नेतन्याहू की प्रेस कॉन्फ्रेंस रद्द हुई.
  • टैरिफ पॉलिसी पर बढ़ते दबाव के कारण प्रेस कॉन्फ्रेंस रद्द.
  • अमेरिकी बाजार से 7 ट्रिलियन डॉलर डूब चुके हैं.

वाशिंगटन डीसी. अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप और इजरायली प्रधानमंत्री बेंजामिन नेतन्याहू की सोमवार को व्हाइट हाउस में मुलाकात तो की लेकिन इस मुलाकात के बाद होने वाली ज्‍वाइंट प्रेस कांफ्रंस को अचानक रद्द कर दिया गया. यह फैसला ऐसे समय में लिया गया, जब ट्रंप टैर‍िफ की वजह से सवालों के घेरे में हैं. अटकलें लगाई जा रही हैं कि क्या ट्रंप टैरिफ पॉल‍िसी और इसके असर को लेकर बढ़ते दबाव से बचना चाहते हैं.

नेतन्याहू ट्रंप के साथ टैरिफ पर बातचीत करने पहुंचे, क्योंकि अमेरिका ने इजरायल सहित कई देशों पर 17% टैरिफ लगाया है. नेतन्याहू पहले विदेशी नेता हैं, जो ट्रंप के टैरिफ ऐलान के बाद उनसे व्यक्तिगत रूप से मिले. एपी के मुताबिक, दोनों नेताओं ने गाजा में युद्ध, बंधकों की रिहाई और ईरान से तनाव जैसे मुद्दों पर भी चर्चा की. हालांकि, प्रेस कॉन्फ्रेंस रद्द होने से इसके बारे में ड‍िटेल सामने नहीं आ पाई. व्हाइट हाउस ने प्रेस कॉन्फ्रेंस रद्द करने की कोई आधिकारिक वजह नहीं बताई, लेकिन NBC न्यूज के अनुसार, यह फैसला टैरिफ के कारण मची उथल-पुथल और ट्रंप पर बढ़ते दबाव की वजह से ल‍िया गया. एक्‍सपर्ट का कहना है क‍ि टैर‍िफ की वजह से तीन दिनों में अमेरिकी बाजार से 7 ट्रिलियन डॉलर डूब चुके हैं.

अमेर‍िकी गुस्‍से में
सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म X पर अमेर‍िक‍ियों ने गुस्‍से का इजहार क‍िया. एक यूजर ने लिखा, ट्रंप ने नेतन्याहू से मुलाकात की, लेकिन प्रेस से क्यों डर रहे हैं? टैरिफ से अर्थव्यवस्था डगमगा रही है, जवाब देना जरूरी है. ट्रंप समर्थक ने जवाब में लिखा, यह कोई डर नहीं, रणनीति है. ट्रंप बाजार को संभाल रहे हैं, प्रेस को हर बार जवाब देने की जरूरत नहीं. एक अन्य यूजर ने चेताया, अगर ट्रंप टैरिफ पर पीछे नहीं हटे, तो अमेरिका मंदी की ओर बढ़ रहा है.

अमेरिका में बढ़ता दबाव
अमेरिकी सांसदों में भी बेचैनी बढ़ रही है. NBC न्यूज के मुताबिक, रिपब्लिकन सांसदों ने ट्रंप प्रशासन से टैरिफ रणनीति पर स्पष्टता मांगी है. सीनेटर मिच मैक्कॉनल जैसे कुछ नेता कनाडा पर टैरिफ हटाने की वकालत कर रहे हैं. इस बीच, बिल ऐकमैन जैसे प्रभावशाली इन्‍वेस्‍टर ने चेतावनी दी है कि टैरिफ से इकोनॉमी एटॉमिक कोल्‍ड आ सकती है. विश्लेषकों का मानना है कि प्रेस कॉन्फ्रेंस रद्द करना ट्रंप का रणनीतिक कदम हो सकता है. कार्नेगी एंडोमेंट के एक विशेषज्ञ ने कहा, ट्रंप शायद टैरिफ पर सवालों से बचकर अपनी स्थिति मजबूत करना चाहते हैं.

homeworld

टैरिफ पर सवालों से भाग रहे ट्रंप? नेतन्याहू से मिले पर प्रेस कॉन्फ्रेंस रद्द



Source link

RELATED ARTICLES

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

- Advertisment -spot_img

Most Popular

Recent Comments