Money Investment Tips: ड्रीम 11 पर किस्मत आजमाने वालों की भीड़ लगी है. लेकिन, चंद ही लोग इसमें लखपति या करोड़पति बन पाते हैं. सबसे खास बात ये कि रकम जीतने के बाद टीडीएस और टैक्स की ऐसी कैंची चलती है कि जीतने वालों के हाथ में उतना पैसा नहीं आ पाता जितना वे जीतते हैं. उदाहरण के तौर पर पलामू के रवि कुमार को ही ले लीजिए. हाल ही में रवि कुमार ने तीन करोड़ रुपये जीते. लेकिन, इसमें वो खर्च कितना कर पाएंगे ये जानकर आप हैरान रह जाएंगे.
वहीं, इन्वेस्टमेंट गुरु की मानें तो ड्रीम 11 या ऐसी तमाम खेलों के विजेताओं को कुछ गलतियां भूलकर भी नहीं करनी चाहिए. नहीं तो जीती रकम उड़ने में समय नहीं लगेगा और आप फिर अर्श से फर्श पर आ सकते हैं. इन्वेस्टमेंट गुरु सरस जैन ने लडकी 18 को बताया कि अगर इस तरह से पैसे कोई जीतता है तो उसका 30% टीडीएस कट जाता है. इसके अलावा भी उन्हें टैक्स लायबिलिटी पे करनी होगी वरना वो डिफॉल्टर भी हो सकते हैं.
मिलेंगे इतने पैसे
एक्सपर्ट ने बताया, अगर कोई 3 करोड़ रुपये जीतता है तो उनमें 90 लाख रुपये टीडीएस कट जाता है. इसके बाद उनके खाते में 2 करोड़ 10 लाख रुपये आएंगे. इसके बाद विजेता को जुलाई में इनकम टैक्स रिटर्न भी फाइल करना होगा. इसकी टैक्स लायबिलिटी उन्हें पे करनी होगी. अगर वो टैक्स लायबिलिटी पे नहीं करते तो डिफॉल्टर भी हो सकते हैं. 3 करोड़ की टैक्स लायबिलिटी 1 करोड़ 17 लाख रुपये होती है. इसमें की 90 लाख रुपये टीडीएस के रूप में पहले ही काटे जा चुके हैं. बचे 27 लाख को एडवांस में टैक्स लायबिलिटी में जमा करा सकते हैं. इससे आप इंटरेस्ट से बच सकते हैं. सब कटने-पिटने के बाद विजेता को तीन करोड़ में 1 करोड़ 83 लाख रुपये ही मिलेंगे.
पैसे को ऐसे करें इन्वेस्ट
आगे कहा, अब जो पैसे मिले हैं, उसे अलग-अलग बास्केट में प्रयोग करने से पैसे का सही उपयोग होगा. पैसे सिक्योर हो सकेंगे. क्योंकि ये रेगुलर सोर्स ऑफ इनकम नहीं है. ये अल्टीमेटली इनकम है. जिसे अलग-अलग बास्केट में प्रयोग करना होगा. इसे ऐसे प्रयोग कर सकते हैं कि ये रेगुलर सोर्स ऑफ इनकम का माध्यम बन सके और पैसे सिक्योर भी हो सकें. इन सारे पैसे को एक बार में इन्वेस्ट करने से परेशानी भी हो सकती है.
इस प्रकार करें पैसे इन्वेस्ट
इसके लिए पैसे को अलग-अलग प्लान के तौर पर प्रयोग कर सकते हैं. इसमें कुछ पैसे को लॉन्ग टर्म और कुछ को वैरी लॉन्ग टर्म में इन्वेस्ट कर सकते हैं. अगर पैसों को 5 अलग-अलग भाग में बांटे तो इस प्रकार इन्वेस्ट कर सकते हैं, जिससे पैसे की इनकम के साथ सिक्योरिटी भी हो सके. वहीं कुछ पैसों को रिस्क पर भी इन्वेस्ट कर सकते हैं. चूंकि जहां रिस्क होता है, वहां रिटर्न भी निश्चित होता है. लेकिन, लॉस की भी संभावना होती है. पैसों को मार्केट लिंक प्लान में इन्वेस्ट करने पर कम समय में पैसे ज्यादा हो सकते हैं, लेकिन ज्यादा इन्वेस्ट न करें.
अपनाएं ये 5 स्टेप प्लान
1. अगर आप पैसे को पांच भागों में बांटते हैं तो पहला 20% भाग वेरी लॉन्ग टर्म किसान विकास पत्र ले सकते हैं. जहां 9.5 साल में पैसे दोगुने हो जाते हैं.
2. दूसरा 20% पैसे को शॉर्ट टर्म नेशनल सेविंग सर्टिफिकेट जहां 5 साल में लगभग 1.5 गुना रिटर्न मिलता है.
3. तीसरा 20% भाग मार्केट लिंक प्लान में इन्वेस्ट कर सकते हैं. जहां आपको रिस्क भी होता है. लेकिन 2 से 3 साल में आपके पैसे दोगुने भी हो सकते हैं.
4. पैसे का चौथा 20% हिस्सा अगर आप जमीन खरीदने में लगाते हैं तो ये भी आपकी पूंजी है, जो कम समय में दोगुनी हो सकती है.
5. अब बचे 20% का हिस्सा आप अपने बिजनेस और घर की स्थिति को ठीक करने में इन्वेस्ट कर सकते हैं. बशर्ते बिजनेस में शुरुआती दौर में कम पैसे इन्वेस्ट करें. जब आपकी अच्छी आय होने लगे तब 6 महीने के एक्सपीरियंस के आधार पर और पैसे को इन्वेस्ट कर सकते हैं.