Last Updated:
इंग्लैंड के रहने वाला एक शख्स दांत दर्द की वजह से मरते-मरते बचा. उसके चेहरे की हालत देख किसी का भी कलेजा कांप जाएगा. दवाइयों ने भी शख्स की हालत बिगाड़ दी. ऐसे में तुरंत ही हॉस्पिटल में भर्ती कराना पड़ा. जानिए क…और पढ़ें

रेडिट पर जेम्स ने अपनी कहानी शेयर की है. (Photo Credit- Social Media)
कभी सोचा है कि दांत का दर्द भी जानलेवा हो सकता है? बिल्कुल नहीं सोचा होगा. आमतौर पर हर कोई दांत के दर्द को हलके में ही लेता है. ज्यादा दर्द में बस उसे निकलवा देता है. हाल ही में ब्रिटेन के एक शख्स के दांतों में जब दर्द हुआ, तो उसने खुद ही उखाड़ लिया. लेकिन आज हम आपको एक ऐसे शख्स की कहानी बताने जा रहे हैं, जो दांत का दर्द तो बर्दाश्त करता रहा, लेकिन बाद में उसके साथ ऐसा हादसा हुआ कि वो मरते-मरते बचा. उसके चेहरे की हालत देख किसी का भी कलेजा कांप जाएगा. इस शख्स की कहानी न सिर्फ चौंकाती है, बल्कि डराती भी है. पूरा मामला जानने के बाद आप भी दांतों की सेहत को गंभीरता से लेंगे. इंग्लैंड में वेल्स के रहने वाले जेम्स नाम के शख्स ने रेडिट पर अपनी खौफनाक कहानी शेयर की है, जिनकी उम्र 40 साल है. उन्होंने लिखा है कि एक दिन अचानक उनके दांतों में हल्का दर्द हुआ, मवाद भी निकला. शुरू में उसे लगा कि ये आम बात है. लेकिन पांच दिन बाद ही उनका चेहरा सूज गया और पांच गुना बड़ा दिखने लगा.
जेम्स ने लिखा है कि उन्हें कुछ समझ नहीं आया. लेकिन तभी देखा कि उनके जबड़े में नीचे की तरफ बायां दांत सड़ रहा है. उससे मवाद भी निकल रहा था. वो तुरंत भागकर डेंटिस्ट के पास गए और दवाइयां खानी शुरू कर दी. लेकिन हालत सुधरने की जगह और बिगड़ गई. ऐसे में कुछ ही दिनों में उन्हें अस्पताल में भर्ती करना पड़ा. वहां डॉक्टरों ने बताया कि उन्हें सेप्सिस हो गया है और वो मौत से बस कुछ घंटे दूर था. जेम्स ने पोस्ट में आगे बताया कि उनका चेहरा इतना सूजा था कि वो चलते-फिरते डरावने कार्टून जैसा लगने लगे. उन्होंने कहा कि पहले तो मुझे लगा, ये बस दांत की वजह से है. मेरे मुंह के पीछे से मवाद भी निकल रहा था. लेकिन जब सूजन बेकाबू हो गई, तो तुरंत मोरिस्टन अस्पताल ले जाया गया. वहां डॉक्टरों ने तीन घंटे की सर्जरी की. उन्होंने चेहरे से मवाद निकाला और सड़े हुए दांत को हटाया. इस तरह से सर्जरी ने उनकी जान बचाई, वरना इन्फेक्शन और फैलता.
जेम्स ने आगे बताया, “वो तो शुक्र था कि मैं अपने दांतों से मवाद को निकालता रहा, वरना मेरी मौत निश्चित थी. डॉक्टरों ने बताया कि सेप्सिस ने मेरे शरीर को जकड़ लिया था. अगर सर्जरी में जरा भी देर हुई होती, तो मुझे जिंदगी भर सांस की नली के साथ जीना पड़ता. साथ ही मौत भी हो सकती थी. यह सुनकर मैं घबरा गया.” जेम्स ने कभी नहीं सोचा था कि एक दांत इतना खतरनाक हो सकता है. अस्पताल से लौटने के बाद उन्हें अपनी गलती का एहसास हुआ. उन्होंने कहा, “मैं सोचता था कि ये अपने आप ठीक हो जाएगा. हम मर्द अक्सर डॉक्टर के पास जाने से कतराते हैं.” लेकिन अब वो दूसरों को सलाह देते हैं कि दांतों की छोटी-सी समस्या को भी नजरअंदाज न करें. सबसे मजेदार बात ये है कि उन्होंने अपने सड़े हुए दांत को अपने पास रख लिया. हालांकि, उनकी बीवी ने उस दांत को बदनसीबी बताया और घर के अंदर ले जाने से मना कर दिया. जेम्स ने हंसते हुए कहा कि अब वो दांत मेरे शेड में पड़ा है.