नई दिल्ली. भारतीय रेलवे ने गर्मियों में यात्रियों की बढ़ती संख्या को देखते हुए दिल्ली से बिहार की ओर आने जाने वाली ट्रेनों के साथ कई अन्य ट्रेनों को जारी रखने का फैसला किया है. इनमें संपूर्ण क्रांति क्लोन के अलावा महाराष्ट्र के लिए अनरिजर्व ट्रेनें भी शामिल हैं. रेलवे ने इन ट्रेनों का शेड्यूल जारी कर दिया है. यात्री सुविधानुसार सफर कर सकते हैं.
पूर्व मध्य रेलवे के अनुसार गर्मी शुरू होते हुए ट्रेनों में यात्रियों की संख्या बढ़ जाती है. इस वजह से कुछ ट्रेनों का ऑपरेशंस में विस्तार किया गया है तो कुछ कैंसिल ट्रेनों को दोबारा चलाने का फैसला किया गया है.
ये हैं ट्रेनें
. ट्रेन नंबर 02393 राजेन्द्रनगर-नई दिल्ली क्लोन स्पेशल अब 30 जून, 2025 तक गुरुवार को छोड़कर सप्ताह में छह दिन चलेगी.
. ट्रेन नंबर 02394 नई दिल्ली-राजेन्द्रनगर क्लोन स्पेशल अब 01 जुलाई, 2025 तक शुक्रवार को छोड़कर सप्ताह में छह दिन चलेगी.
. ट्रेन नंबर 01153 देवलाली-दानापुर मिक्सड अनारक्षित स्पेशल अब 18 अक्टूबर, 2025 तक प्रत्येक शनिवार को चलेगी.
. ट्रेन नंबर 01154 दानापुर-मनमाड मिक्सड स्पेशल अब 20 अक्टूबर, 2025 तक प्रत्येक सोमवार को चलेगी.
. ट्रेन नंबर 05504 सहरसा-ललितग्राम स्पेशल अब 31 जुलाई, 2025 तक प्रत्येक गुरुवार को चलेगी.
. ट्रेन नंबर 05503 ललितग्राम-सहरसा स्पेशल अब 01 अगस्त, 2025 तक प्रत्येक शुक्रवार को परिचालित की जायेगी.
रद्द की गयी बापूधाम मोतीहारी-आनंद विहार एक्सप्रेस अभी चलेगी
रेलवे द्वारा कुसम्ही-गोरखपुर कैंट-गोरखपुर जं.-डोमिनगढ़ में तीसरी लाइन निर्माण के चलते ट्रेन नंबर 14009/14010 बापूधाम मोतीहारी-आनंद विहार एक्सप्रेस को कैंसिल कर दिया गया था, लेकिन यात्रियों की सुविधा को ध्यान में रखते हुए दोबारा चलाने का फैसला किया गया है.
. ट्रेन नंबर 14010 आनंद विहार-बापूधाम मोतीहारी एक्सप्रेस – 19, 21 एवं 23 अप्रैल, 2025 को आनंद विहार से चलेगी.
. ट्रेन नंबर 14009 बापूधाम मोतीहारी-आनंद विहार एक्सप्रेस – 20, 22 एवं 24 अप्रैल, 2025 को बापूधाम मोतीहारी से चलेगी.