Last Updated:
नशे में एक महिला कार में बच्ची को लेकर निकल पड़ी, तभी गाड़ी क्रैश होकर नहर में गिर गई. इस दौरान महिला ने किसी तरह से खुद को बाहर निकाला और पड़ोस में मौजूद घर में नहाने चली गई. दूसरी उसकी 4 साल की बच्ची नहर में …और पढ़ें

अपने बच्चों के लिए मां किसी भी हद तक जा सकती है. वो बड़े से बड़े संकट को झेल सकती है. लेकिन क्या हो जब उसी मां की लापरवाही बच्चे की मौत का कारण बन जाए? आज हम आपको एक ऐसे ही मामले के बारे में बताने जा रहे हैं, जहां मां की छोटी-सी गलती ने एक बच्ची की सांसें छीन लीं. ये कहानी इतनी दुखद है कि सुनकर दिल दहल जाएगा. मामला अमेरिका के कैलिफोर्निया के ओकडेल का है, जहां 26 साल की एक महिला पर अपनी 4 साल की बेटी की मौत का इल्जाम है. सोशल मीडिया पर इस महिला की कहानी वायरल हो रही है. बताया जाता है कि बीते 8 मार्च की रात को महिला ने नशे में गाड़ी चला रही थी, तभी उसकी कार नहर में गिर गई. इस दौरान महिला के साथ उसकी 4 मासूम बच्ची भी थी, जिसे महिला ने बचाने की कोशिश नहीं की. उल्टे वो उसे गाड़ी से बाहर निकली और पड़ोस में मौजूद घर में नहाने चली गई, जबकि दूसरी ओर मासूम बच्ची को तड़प-तड़प कर मरने के लिए छोड़ दिया.
महिला का नाम जुलियट मैरी अकोस्टा (Juliette Marie Acosta) है. बताया जाता है कि जुलियट के खून में अल्कोहल का स्तर कानूनी सीमा 0.08% से लगभग तीन गुना ज्यादा था. जुलियट पर आरोप है कि उसने अपनी बेटी को बचाने की कोशिश नहीं की. गाड़ी जब नहर में गिरी तो वो कार से खुद बाहर निकल आई और बच्ची को उसी में फंसा हुआ छोड़ दिया. इसके बाद वो पास के ही एक घर में नहाने चली गई, जबकि दूसरी ओर उसकी मासूम बेटी पानी में डूबकर तड़प रही होगी. महिला का चचेरा भाई पास में ही रहता था. वो भी घटनास्थल पर पहुंचा और पुलिस की मदद से बच्ची को बाहर निकाला, लेकिन तब तक देर हो चुकी थी. बच्ची को अस्पताल ले जाया गया, पर अगले दिन उसकी मौत हो गई. शुरू में महिला पर सिर्फ नशे में गाड़ी चलाने का आरोप था और उसे जमानत पर रिहा कर दिया गया. लेकिन सरकारी वकील ने इस मामले की गहराई से जांच करने के बाद जब 11 अप्रैल को अपनी रिपोर्ट सबमिट की, तो खौफनाक सच्चाई सामने आई. अब महिला पर हत्या, नशे में ड्राइविंग, बच्चे को खतरे में डालना और पुलिस का विरोध करना जैसे गंभीर आरोप लगे. अगर दोषी ठहराई गई, तो उसे जिंदगी भर जेल में रहना पड़ सकता है.

चार साल की मासूम बच्ची रिगन.
इस मामले में जिला अटॉर्नी जेफ लॉगेरो ने कहा, “हम इस मामले में जनता की रुचि समझते हैं. लेकिन हमें पीड़ित और कानूनी प्रणाली के लिए सच्चाई और सबूतों पर ध्यान देना होगा. हमारा तरीका सुनिश्चित करता है कि न्याय सही जानकारी पर आधारित हो.” उन्होंने कैलिफोर्निया हाईवे पैट्रोल और अन्य एजेंसियों का शुक्रिया अदा किया, जिन्होंने इस जांच में दिन-रात मेहनत की. महिला की जमानत रद्द कर दी गई और वो स्टैनिस्लॉस काउंटी जेल में बंद है. उसे सैन फ्रांसिस्को से वापस लाया गया, जहां उसे गिरफ्तार किया गया था. अभियोजकों का दावा है कि वो अपने पिता की मदद से भागने की कोशिश कर रही थी, लेकिन उसके वकील गिल सोमेरा ने इससे इनकार किया. सोमेरा ने बच्ची को नहर में डूबने के लिए छोड़कर नहाने जाने के दावे को भी खारिज किया. उन्होंने कहा, “समय के हिसाब से ये नामुमकिन है. आपकी बेटी नहर में डूब रही हो और आप नहाने चले जाओ? ये तर्कसंगत नहीं है.” उनका कहना है कि ये मामला हत्या से ज्यादा गैर-इरादतन हत्या का है और सच जल्द सामने आएगा. अब कोर्ट क्या फैसला सुनाता है, ये जल्द पता चल जाएगा.