Last Updated:
Bihar News: पोस्टर में नीतीश कुमार की एक तस्वीर है. उस तस्वीर के चारों तरफ अलग-अलग मुद्दों की तस्वीर लगी हुई है. जैसे कि असुरक्षित महिलाएं, बेरोजगारी, पलायन, अपराध और भ्रष्टाचार की तस्वीर लगी हुई है.

बिहार में नीतीश कुमार के खिलाफ पोस्टर.
पटनाः बिहार में इस साल विधानसभा चुनाव होने वाले हैं. ऐसे में राजनीतिक दलों ने अपने-अपने हथकंडे अपनाने शुरू कर दिए हैं. बयानबाजी के साथ-साथ सूबे में पोस्टर वार भी जारी है. इस राजनीतिक जंग में कांग्रेस पार्टी भी कूद चुकी हैं. कांग्रेस पार्टी ने एक पोस्टर जारी कर मुख्यमंत्री नीतीश कुमार पर हमला बोला है. यह पोस्टर बिहार प्रदेश युवा कांग्रेस ने जारी किया है.
पोस्टर में नीतीश कुमार की एक तस्वीर है. उस तस्वीर के चारों तरफ अलग-अलग मुद्दों की तस्वीर लगी हुई है. जैसे कि असुरक्षित महिलाएं, बेरोजगारी, पलायन, अपराध और भ्रष्टाचार की तस्वीर लगी हुई है. इसके साथ ही पोस्टर पर लिखा हुआ है, ‘देख लिया है साल 20, नहीं चलेंगे चचा नीतीश.’ पोस्टर के निचले हिस्सें में निवेदक के तौर पर बिहार प्रदेश युव कांग्रेस लिखा हुआ है. बता दें कि बीते बुधवार को भारतीय जनता पार्टी ने एक पोस्टर जारी करते हुए तेजस्वी यादव पर निशाना साधा था. पोस्टर में राजद के तीन विधायकों की तस्वीर थी, जिसके ऊपर वांटेड लिखा हुआ था. इसमें विधायक रीतलाल यादव भी शामिल थे.
बता दें कि बिहार में आज एक बड़ी बैठक होने वाली है महागठबंधन की. इस बैठक में राजद, कांग्रेस, कम्युनिस्ट पार्टियां और विकासशील इंसान पार्टी शामिल होगी. इस बैठक में सीट बंटवारे से लेकर चुनावी रणनीति तक पर चर्चा होगी. बता दें कि हाल ही में तेजस्वी यादव दिल्ली पहुंचे थे और कांग्रेस पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष मल्लिकार्जुन खरगे के आवास पर राहुल गांधी के साथ बैठक की थी. इस बैठक में किस बात पर चर्चा हुई, इसको लेकर किसी ने कोई खास जानकारी नहीं दी. लेकिन यह कयास लगाए कि बैठक में सीट बंटावरे पर चर्चा हुई है. क्योंकि एक तरफ जहां कांग्रेस बिहार में 70 से अधिक सीटों पर लड़ने का मन बना रही है तो वहीं राजद इस बार कांग्रेस को 50 से कम सीट देना चाहती है.