Last Updated:
एस्ट्रिड एसमेराल्डा (Astrid Esmeralda) डेनमार्क की रहने वाली हैं और एक सोलो ट्रैवलर हैं. वो कोपनहेगन में रहती थीं. 10 महीने पहले वो सब कुछ छोड़छाड़कर भारत चली आईं और वहां पर रहने लगीं. उन्होंने इंस्टाग्राम वीडि…और पढ़ें

विदेशी महिला 10 महीनों से भारत में रह रही है. (फोटो: Instagram/astrid__esmeralda)
एक तरफ भारतीय बेहतर जिंदगी की तलाश में अपने देश को छोड़कर विदेश चले जा रहे हैं और दूसरी तरफ विदेशी लोगों को भारत इतना पसंद आ रहा है कि वो यहां निरंतर घूमने आ रहे हैं, सोशल मीडिया पर व्लॉग बना रहे हैं, आम लोगों से बातें करते नजर आ रहे हैं और यहां की परंपराओं और मान्यताओं में ढल जा रहे हैं. एक विदेशी लड़की ने तो अपनी नौकरी, घर और देश छोड़ दिया और भारत में आकर बस गई. अब 10 महीने रहने के बाद उसने बताया कि उसका निर्णय सही था या गलत!
इंस्टाग्राम यूजर एस्ट्रिड एसमेराल्डा (Astrid Esmeralda) डेनमार्क की रहने वाली हैं और एक सोलो ट्रैवलर हैं. वो कोपनहेगन में रहती थीं. 10 महीने पहले वो सब कुछ छोड़छाड़कर भारत चली आईं और वहां पर रहने लगीं. उन्होंने इंस्टाग्राम वीडियोज के जरिए भारत में अपनी अब तक की यात्रा को दिखाया. वो ऋषिकेश से मुंबई और गोवा तक घूम चुकी हैं. केरल भी हो आई हैं. उन्हें सर्फिंग करना बहुत पसंद है.