Thursday, April 17, 2025
spot_img
HomeStatesबिहार बउआ-बउआ करते रहली, भेट न भेलक बउआ से... कलेजे के टुकड़े की मौत...

 बउआ-बउआ करते रहली, भेट न भेलक बउआ से… कलेजे के टुकड़े की मौत के बाद रोती-बिलखती बोली गुंजन


Last Updated:

Muzaffarpur Fire News: मुजफ्फरपुर के सकरा रामपुर मनी गांव के दलित बस्ती में अगलगी की दर्दनाक हादसे ने लोगों को झकझोर कर रख दिया है. आग की लपटें इतनी भयावह थी कि चार को लील गया. ये ऐसे परिवार के बच्चे हैं, जिनके…और पढ़ें

X
रोती

रोती बिलखती मां घटना की जानकारी देते 

हाइलाइट्स

  • मुजफ्फरपुर में आग से चार बच्चों की मौत.
  • मृतक परिवारों को 4-4 लाख का चेक मिला.
  • गांव में कॉम्यूनिटी किचन की शुरूआत हुई.

मुजफ्फरपुर. बिहार के मुजफ्फरपुर जिला स्थित सकरा रामपुर मनी गांव के दलित बस्ती में अचानक आग लगने से चार बच्चों की मौत हो गई. आग की लपटें इतनी तेज थी कि तुरंत आस-पास के दर्जनों घरों को आग अपने कब्जे में ले लिया.  जिसके बाद घर में फंसे लोग जैसे-तैसे अपनी जान बचाते हुए घर से बाहर भागे. इस दौरान एक ही परिवार के तीन बच्चे और दूसरे परिवार एक बच्चे घर में ही फंसे रह गए. आग के रौद्र रूप के चपेट में तीनों बच्चों की झुलसकर मौत हो गई. इस घटना के बाद गांव में मातम पसरा हुआ है और सिर्फ चीख-पुकार पूरा माहौल गमगीन है.

आग में झुलसकर चार बच्चे की हुई मौत

पीड़ित महिला गुंजन कुमारी की मानो तो दुनियां ही लुट गई है. इनकी एक बेटी की मौत आग में झुलसकर हो गई है. गुंजन कुमारी बताती है कि सुबह 10 बजे अचानक आग लगी, तो तीन बच्चों को लेकर घर से बाहर आ गई. लेकिन, एक बच्ची दौड़ कर अंदर घुस गई, जब तक दूसरे बच्चे को निकाल रहे थे, तब तक आगे के चपेटे में आ गई और झुलस जाने के कारण मौत हो गई. रजनी देवी की भतीजी ऋष्टि (4), बेटा बिपुल, (6), और बेटी ब्यूटी (7) वर्ष  की मौत हो गई. इसमें इकलौता बेटा बिपुल भी शामिल है. इसके अलावा छोटू पासवान की तीन वर्षीय पुत्री की भी आग में झुलसकर मौत हो गई है. छोटू पासवान बाहर में मजदूरी का काम करते है.

मृतक के परिजनों को मिला 4-4 लाख का चेक

गुंजन कुमारी ने बताया कि सुबह में बउआ को खाना खिला कर बाेले थे कि घर में ठीक से रहना, गेहूं काटने जा रहे हैं. लेकिन, होनी को कुछ और मंजूर था. अचानक से आग लगा और सब खत्म हो गया. गुंजन बताती है कि उनके पास 3 बच्चा है. जिसमें दो बेटी और एक बेटा है. जिसमें एक बेटी की आग में झुलसकर मौत हो गई. पूरा घर का सामान जल गया है और कुछ नहीं बचा है. वहीं इस घटना को लेकर जिला प्रशासन में गहरी शोक संवेदना व्यक्त की है. घटना का कारण शॉट सर्किट बताया गया है. एसडीएम पूर्वी अमित कुमार ने आपदा राहत के तहत मृतक के परिजनों को 4-4 लाख का चेक सौंपा. वहीं गांव में कॉम्यूनिटी किचन की शुरूआत की गई है और रहने के लिए कैंप भी बनाया जा रहा है. वहीं घटना को लेकर लोग पीड़ित को सांत्वना देने घर पहुंच रहे है. इस घटना के बाद पूरे गांव में मातम पसरा हुआ है.

homebihar

आंखों के सामने जल रही थी बेटी, दो बच्चों को समेटे बेसुध हुई गुंजन



Source link

RELATED ARTICLES

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

- Advertisment -spot_img

Most Popular

Recent Comments