नई दिल्ली: म्यांमार और थाईलैंड में भूकंप की तबाही से पूरी दुनिया सदमे में है. म्यांमार में सबसे अधिक मौतें हुईं. हालांकि, बैंकॉक में भी कम विनाशलीला नहीं देखने को मिली. बैंकॉक में 30 मंजिला इमारत भरभरा कर ताश के पत्ते की तरह ढेर हो गई. इसमें 17 लोगों की मौत हो गई और करीब 80 लोग अब भी दबे हो सकते हैं. जो इमारत जमींदोज हुई है, उसमें चीनी कनेक्शन सामने आया है. भूकंप में भरभरा कर गिरने वाली इस इमारत को चीनी कंस्ट्रक्शन कंपनी ने बनाया था. अब उसी चीनी कंपनी पर सवाल उठ रहे हैं. आखिर बैंकॉक में केवल चीन की कंस्ट्रक्शन कंपनी वाली इमारत ही क्यों गिर गई? क्या चीन के इलेक्ट्रोनिक्स प्रोडक्ट्स की तरह ही बिल्डिंग का भी हाल हुआ? इस बिल्डिंग में इस्तेमाल निर्माण सामग्री घटिया थी? ग्राउंड जीरो से न्यूज18 के संवाददाता रिफत अब्दुल्लाह ने हकीकत को अपने कैमरे में कैद किया है. आप भी देखिए.