Thursday, April 17, 2025
spot_img
HomeNewsक्रिकेटमिचेल स्टार्क के सुपर ओवर ने दिल्ली कैपिटल्स को दिलाई रोमांचक जीत.

मिचेल स्टार्क के सुपर ओवर ने दिल्ली कैपिटल्स को दिलाई रोमांचक जीत.


Last Updated:

IPL 2025 DC vs RR Super Over: दिल्ली कैपिटल्स ने मिचेल स्टार्क की सटीक गेंदबाजी के बूते आईपीएल 2025 के पहले सुपर ओवर में राजस्थान रॉयल्स को हराकर जीत की राह पर वापसी की.

12 गेंद में 12 यॉर्कर... वसूल करवा दिए ₹117500000, सुपर ओवर में स्टार्क का कहर

IPL 2025 में मिचेल स्टार्क का राजस्थान के खिलाफ सुपर शो

हाइलाइट्स

  • दिल्ली ने सुपर ओवर में राजस्थान को हराया
  • मिचेल स्टार्क ने सुपर ओवर में 6 यॉर्कर फेंके
  • स्टब्स के छक्के से दिल्ली ने सुपर ओवर जीता

नई दिल्ली: किसी तेज गेंदबाज के लिए 12 में से 12 गेंद जड़ में यानी सही लाइन-लैंथ के साथ यॉर्कर डालना कितना मुश्किल होता है, ये हर कोई जानता है. वो भी तब जब आप आईपीएल जैसा बैटर डॉमिनेंट टूर्नामेंट खेल रहे हो. मगर मिचेल स्टार्क ने बीती रात अपनी टीम दिल्ली कैपिटल्स को लगभग हारा हुआ मुकाबला जीता दिया. आईपीएल 2025 के पहले सुपर ओवर में राजस्थान रॉयल्स को अकेले अपने दम पर घुटनों पर ला दिया.

पहले 20वें ओवर में बचाए 9 रन
ऑस्ट्रेलिया के लिए चार-चार वर्ल्ड कप (2015 वनडे वर्ल्ड कप, 2021 टी-20 वर्ल्ड कप,  2023 वनडे वर्ल्ड कप, 2023 वर्ल्ड टेस्ट चैंपियनशिप) जीतने वाले मिचेल स्टार्क ने अरुण जेटली स्टेडियम में 16 अप्रैल की रात राजस्थान रॉयल्स के खिलाफ ऐसे सटीक यॉर्कर डाले कि देखने वाले देखते रह गए. मैच में राजस्थान रॉयल्स की जीत लगभग तय थी. राजस्थान रॉयल्स को मिचेल स्टार्क के आखिरी ओवर में जीत के लिए सिर्फ नौ रन की जरूरत थी, लेकिन लेफ्ट आर्म कंगारू पेसर ने सिर्फ आठ ही रन दिए, जिससे मैच सुपर ओवर में खिंचा.

शर्मनाक! 5 बॉल में ऑलआउट हुई राजस्थान रॉयल्स, नहीं खेल पाई पूरा सुपर ओवर

फिर सुपर ओवर में दिए सिर्फ 11 रन
सुपर ओवर में रॉयल्स के लिए शिमरोन हेटमायर (06) और रियान पराग (04) बल्लेबाजी के लिए उतरे जबकि गेंद मिचेल स्टार्क ने थामी. स्टार्क ने यहां भी छह की छह गेंद यॉर्कर फेंकी, जिसमें एक चौका हेटमायर और एक पराग ने मारा, लेकिन पराग फ्री हिट पर रन आउट हो गए. यशस्वी जायसवाल (00) भी इसके बाद रन आउट हुए, जिससे दिल्ली को 12 रन का लक्ष्य मिला.

सुपर ओवर में राजस्थान रॉयल्स ने कहां की गलती, क्या रियान-हेटमायर को नहीं भेजना था? क्या बोले सैमसन

11.75 करोड़ी स्टार्क रहे जीत के हीरो
दिल्ली की ओर से लोकेश राहुल (नाबाद 07) और ट्रिस्टन स्टब्स (नाबाद 06) बल्लेबाजी के लिए उतरे जबकि रॉयल्स ने गेंद संदीप शर्मा को थमाई. राहुल ने पहली गेंद पर दो रन लिए और फिर अगली गेंद पर चौका मारा. स्टब्स ने चौथी गेंद पर छक्का जड़कर टीम को जीत दिलाई. मिचेल स्टार्क को मेगा ऑक्शन से पहले कोलकाता नाइटराइडर्स ने रिलीज कर दिया था, जिसके बाद दिल्ली कैपिटल्स ने उन्हें 11 करोड़ 75 लाख रुपये में खरीदा था. इससे पहले वह केकेआर के साथ 24.75 करोड़ रुपये की रिकॉर्ड बोली के साथ जुड़े थे.

homecricket

12 गेंद में 12 यॉर्कर… वसूल करवा दिए ₹117500000, सुपर ओवर में स्टार्क का कहर



Source link

RELATED ARTICLES

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

- Advertisment -spot_img

Most Popular

Recent Comments