Last Updated:
दिल्ली कैपिटल्स के बॉलिंग कोच मुनाफ पटेल को अंपायर से भिड़ना भारी पड़ गया और उनकी वजह से जीत के बाद भी टीम को झटका झेलना पड़ा. नाफ पटेल चौथे अंपायर से किसी बात को लेकर नाखुश थे, वह जोर जोर से उनसे कुछ बोल रहे थ…और पढ़ें

मुनाफ पटेल पर लगा 25 फीसदी मैच फीस का जुर्माना
हाइलाइट्स
- मुनाफ पटेल पर मैच फीस का 25% जुर्माना लगा.
- अंपायर से बहस के कारण मुनाफ को डिमेरिट अंक मिला.
- दिल्ली कैपिटल्स ने राजस्थान रॉयल्स को सुपर ओवर में हराया.
नई दिल्ली. जीतना जरूरी है पर इसका मतलब ये नहीं कि मैदान पर मर्यादा को भूल जाया जाए, अंपायर के सम्मान को ताक पर रख दिया जाए और वो किया जाए जो आपको तो सही लग रहा है पर उससे खेल की भावना प्रभावित हो रही है. कुछ ऐसी घटना दिल्ली के अरुण जेटली स्टेडयम पर देखने को मिली जब दिल्ली के बॉलिग कोच अंपायर से भिड़ गए.
दिल्ली कैपिटल्स ने बुधवार को सुपर ओवर में राजस्थान रॉयल्स को एक रोमांचक मुकाबले में शिकस्त दी. हालांकि इस मैच के बाद बीसीसीआई ने दिल्ली के गेंदबाजी कोच मुनाफ पटेल पर भारी जुर्माना ठोका है. उनकी मैच के दौरान अंपायर से बहस हुई थी, जिसका वीडियो भी सामने आया था. जुर्माने के रूप में मुनाफ की मैच फीस का 25 प्रतिशत काटा गया है.
मुनाफ मैदान पर करना चाह रहे थे मनमानी
अपने जमाने में भरूच एक्सप्रेस के नाम से मशहूर मुनाफ पटेल आमतौर पर अपने शरीफाना अंदाज के लिए जाने जाते है पर ये आईपीएल का रोमांच है जो ना करवा दे. हुआ यूं कि मुनाफ पटेल चौथे अंपायर से किसी बात को लेकर नाखुश थे, वह जोर जोर से उनसे कुछ बोल रहे थे. मुनाफ बॉउंड्री लाइन पर बैठे थे, दिल्ली के कुछ प्लेयर्स ड्रिंक्स लेकर खड़े हुए थे. वीडियो के साथ दावा किया जा रहा था कि मुनाफ इस बात को लेकर नाराज थे कि अंपायर खिलाड़ी को अंदर नहीं जाने दे रहे, इसके जरिए मुनाफ अपना कुछ सन्देश ग्राउंड के अंदर मौजूद प्लेयर तक पहुंचना चाहते थे. अंपायर ने समय देखते हुए उनको ऐसा करनवे से रोका तो बात बहस तक पहुंच गई.
मुनाफ को देना पड़ेगा मुवाजा
IPL कमेटी ने जारी बयान में कहा है कि दिल्ली कैपिटल्स के बॉलिंग कोच मुनाफ पटेल पर बुधवार को अरुण जेटली स्टेडियम, दिल्ली में राजस्थान रॉयल्स के खिलाफ अपनी टीम के मैच के दौरान आईपीएल आचार संहिता के उल्लंघन के लिए मैच फीस का 25 प्रतिशत जुर्माना लगाया गया है और साथ ही उन्हें एक डिमेरिट अंक भी मिला है. मुनाफ पटेल ने अनुच्छेद 2.20 के तहत लेवल 1 के अपराध को स्वीकार किया, जो खेल की भावना के विपरीत आचरण से संबंधित है. उन्होंने मैच रेफरी की सजा को स्वीकार कर लिया. आचार संहिता के लेवल 1 उल्लंघन के लिए, मैच रेफरी का निर्णय अंतिम और बाध्यकारी होता है. हालांकि दिल्ली कैपिटल्स ने अपनी शानदार गेंदबाजी के दम पर इस मुकाबले को जीत लिया पर बतौर बॉलिंग कोच जिस तरह का व्यवहार मुनाफ ने किया उसको देखकर हेड कोच हेमांग बदानी उनसे बात जरूर करेंगे.