Last Updated:
सोशल मीडिया पर एक अजीब मामला वायरल हो रहा है. पांच महीने से एक शख्स सिरदर्द की दवा खाता रहा, लेकिन वो धीरे-धीरे अंधा भी होने लगा. फिर भागा-भागा हॉस्पिटल गया, जहां सिटी स्कैन (CT Scan) की गई. फिर सिरदर्द की असली…और पढ़ें

वियतनाम का ये शख्स समझ नहीं पा रहा था कि उसे आखिर हो क्या रहा है. (Photo- Canva) इनसेट में हड्डियों के बीच फंसी चॉपस्टिक्स.
सोशल मीडिया पर एक अजीब खबर वायरल हो रही है, जिसे सुनकर आपके होश उड़ जाएंगे! वियतनाम के एक 35 साल के शख्स को 5 महीने से तेज सिरदर्द था. इससे बचने के लिए वो दर्द की दवाई खाता था. लेकिन धीरे-धीरे उसके आंखों की रौशनी कम होने लगी और वो अंधा होने लगा. इस दौरान उसकी नाक से पानी जैसा भी कुछ बह रहा था. उसे समझ नहीं आ रहा था कि ये सब क्यों हो रहा है. ऐसे में वो डर गया और दहशत के बीच भागा-भागा हॉस्पिटल पहुंचा. लेकिन जब वो हॉस्पिटल गया, तो जो सच सामने आया, उसे सुनकर सब हैरान रह गए. सिटी स्कैन (CT Scan) रिपोर्ट देखकर उसे पांच महीने पुरानी वो घटना याद आ गई, जिसकी वजह से ये सबकुछ हो रहा था. दरअसल, स्कैन में दिखा कि उसके दिमाग में एक जोड़ी चॉपस्टिक्स फंसी हुई थी, जो उसकी नाक से होते हुए दिमाग तक चली गई थी!
हॉस्पिटल ने शख्स के नाम का खुलासा तो नहीं किया है, लेकिन बताया जा रहा है कि ये व्यक्ति वियतनाम के क्वांग बिन्ह प्रांत के डोंग होई शहर (Dong Hoi, Quang Binh) में क्यूबा फ्रेंडशिप हॉस्पिटल में भर्ती हुआ था. उसने डॉक्टरों को बताया कि उसे 5 महीने से सिरदर्द हो रहा है, आंखों से दिखना बंद हो रहा है और नाक से कुछ तरल पदार्थ बह रहा है. उसने कहा कि उसे समझ नहीं आ रहा कि ये सब क्यों हो रहा है. डॉक्टरों ने उसका सीटी स्कैन किया और जो देखा वो हैरान करने वाला था. स्कैन में पता चला कि उसके दिमाग में हवा भर रही थी, जिसे टेंशन न्यूमोसेफालस कहते हैं. ये एक खतरनाक बीमारी है. साथ ही, स्कैन में दो अजीब चीजें दिखीं, जो उसकी नाक से दिमाग तक जा रही थी. जब डॉक्टरों ने गौर से देखा तो पता चला कि ये टूटी हुई चॉपस्टिक्स थी! सोशल मीडिया पर शख्स के साथ घटित हुई ये विचित्र घटना तेजी से वायरल हो रही है.

CT Scan में दिखा ऐसा नजारा.
हालांकि, हमने जब इस मामले की जांच की तो पाया कि ये घटना साल 2023 की है. उस दौरान हॉस्पिटल में डॉक्टरों ने उससे पूछा कि ये चॉपस्टिक्स उसके दिमाग में कैसे पहुंची? पहले तो वो भी हैरान था, उसे कुछ समझ नहीं आया. लेकिन फिर उसे 5 महीने पहले यानी जून-जुलाई 2023 की एक घटना याद आई. उसने बताया कि एक बार जब वो शराब पी रहा था, तभी उसकी किसी से लड़ाई हो गई थी. उस लड़ाई में उसे चोट लगी थी और वो हॉस्पिटल गया था. लेकिन उस वक्त डॉक्टरों ने उसकी नाक में कोई चॉपस्टिक्स नहीं देखीं और उसे इलाज के बाद घर भेज दिया गया. अब उसे लगता है कि शायद उस लड़ाई में किसी ने उसकी नाक में चॉपस्टिक्स डाल दी थीं और वो उसे याद नहीं रहा. क्यूबा फ्रेंडशिप हॉस्पिटल के न्यूरोसर्जरी डिपार्टमेंट के हेड डॉक्टर गुयेन वान मान ने बताया कि ये बहुत ही रेयर केस था. डॉक्टरों ने सोच-समझकर फैसला लिया कि सर्जरी करनी होगी, ताकि उसे कोई नुकसान न हो.
वायरल हो रहे इस मामले के बारे में जब हमने और जांच किया तो पाया कि डॉक्टरों ने नाक के रास्ते से उसकी एंडोस्कोपिक सर्जरी की और साथ में माइक्रोसर्जरी करके उसके दिमाग में बने एक छेद को बंद किया. इस सर्जरी से चॉपस्टिक्स को निकाल लिया गया. सर्जरी के बाद उस शख्स की हालत ठीक हो गई और उसे हॉस्पिटल से छुट्टी दे दी गई थी. हैरानी की बात ये है कि दिमाग में चॉपस्टिक्स फंसने का ये पहला मामला नहीं है. कुछ साल पहले ताइवान में भी ऐसा ही एक केस हुआ था, जहां एक औरत की अपनी बहन से लड़ाई हो गई थी. गुस्से में उसकी बहन ने चॉपस्टिक्स उसकी नाक में डाल दी थी, जो उसके दिमाग तक चली गई थी. ये खबर अब सोशल मीडिया पर वायरल हो रही है और लोग हैरान हैं कि कोई इंसान 5 महीने तक अपने दिमाग में चॉपस्टिक्स लेकर कैसे जी सकता है और उसे पता भी नहीं चला!